Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC PET के लिए 6 और 7 सितंबर को मुरादाबाद-आलमनगर के बीच चलेंगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, चेक करें पूरा टाइम टेबल

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 01:21 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के लिए रेलवे ने अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें 6 और 7 सितंबर को मुरादाबाद से आलमबाग के बीच चलेंगी जिससे परीक्षा देने वाले छात्रों को आवागमन में सुविधा होगी। दो जोड़ी ट्रेनों का संचालन किया जाएगा जो विभिन्न स्टेशनों पर रुकेंगी।

    Hero Image
    UPSSSC PET: तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

    यह गाड़ियां 6 और 7 सितंबर को मुरादाबाद से आलमनगर तथा आलमनगर से मुरादाबाद के बीच दो-दो ट्रिप चलेंगी। वहीं, दूसरी जोड़ी 6 और 7 सितंबर को मुरादाबाद से तथा 7 और 8 सितंबर को आलमनगर से दो-दो ट्रिप के लिए संचालित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन संख्या 04392/04391 मुरादाबाद–आलमनगर स्पेशल ट्रेन 6 और 7 सितंबर को मुरादाबाद से दोपहर 13:25 बजे प्रस्थान करेगी और रामपुर (13:55/13:57), बरेली (14:50/14:52), शाहजहांपुर (16:00/16:02), अंजी शाहाबाद (16:25/16:27), हरदोई (17:35/17:37), बालामऊ जं. (18:05/18:07), संडीला (18:28/18:30) होते हुए 19:25 बजे आलमनगर पहुंचेगी।

    वापसी में 04391 आलमनगर से सुबह 05:30 बजे चलेगी और संडीला (21:58/22:00), बालामऊ (22:18/22:20), हरदोई (22:48/22:50), अंजी शाहाबाद (23:15/23:17), शाहजहांपुर (23:56/23:58), बरेली (01:05/01:07), रामपुर (03:30/03:32) होते हुए 05:30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी।

    ट्रेन संख्या 04394/04393 मुरादाबाद–आलमनगर स्पेशल

    दूसरी जोड़ी में 04394 मुरादाबाद से 6 और 7 सितंबर को शाम 18:55 बजे रवाना होगी और रामपुर (19:30/19:32), बरेली (20:25/20:27), शाहजहांपुर (21:40/21:42), अंजी शाहाबाद (22:08/22:10), हरदोई (22:40/22:42), बालामऊ जं. (23:15/23:17), संडीला (23:35/23:37) होते हुए 00:30 बजे आलमनगर पहुंचेगी।

    वहीं 04393 आलमनगर से 7 और 8 सितंबर को रात 02:00 बजे चलेगी। यह संडीला (02:28/02:30), बालामऊ (02:55/02:57), हरदोई (03:30/03:32), अंजी शाहाबाद (04:00/04:02), शाहजहांपुर (04:38/04:40), बरेली (05:36/05:38), रामपुर (07:20/07:22) होकर सुबह 08:30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी।

    सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि पीईटी के चलते 6 और 7 सितंबर स्पेशल ट्रेन अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए चलाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें- UP PET 2025: 48 जिलों में 25 लाख से अधिक अभ्यर्थी कल देंगे पीईटी, कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों की होगी निगरानी

    comedy show banner
    comedy show banner