UPSSSC PET Exam के लिए यूपी के इस जिले में 800 पुलिसकर्मी तैनात, सॉल्वर गैंग पर रहेगी कड़ी नजर
मुरादाबाद में पीईटी 2025 परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। 6 और 7 सितंबर को होने वाली परीक्षा के लिए 52 केंद्र बनाए गए हैं जहाँ 95 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सुरक्षा के लिए 800 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी और साल्वर गैंग पर भी नकेल कसी जाएगी।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) 2025 को नकल विहीन और शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है। आगामी छह और सात सितंबर को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया है। करीब 800 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
मुरादाबाद महानगर में कुल 52 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें चार पालियों में कुल 95,712 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रत्येक पाली में 23,928 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दोनों दिन सुबह 10 से 12 बजे तक और दोपहर तीन से पांच बजे तक आयोजित होगी। वन रक्षक, लेखपाल समेत राज्य स्तरीय सरकारी पदों के लिए न्यूनतम योग्यता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) पीईटी परीक्षा का आयोजन करता है।
इस बार भी परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए प्रशासन ने पुख्ता तैयारियां की हैं। प्रशासन ने साल्वर गैंग पर भी नकेल कसने की तैयारी कर ली है। पूर्व में पकड़े गए गैंग के तीन आरोपितों का सत्यापन कराया जा रहा है। इनमें से एक आरोपित डिलारी थाना क्षेत्र का है, जबकि दो आरोपित ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। ये तीनों पहले भी नकल कराने के आरोप में पकड़े गए थे। पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि परीक्षा के दौरान ये या इनके संपर्क में आने वाले लोग कोई हरकत न कर सकें।
एसपी सिटी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। स्थानीय खुफिया इकाई को भी अलर्ट कर दिया गया है। एसएसपी सतपाल अंतिल के निर्देश पर सभी सीओ और थाना प्रभारी परीक्षा केंद्रों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। सुरक्षा संबंधी खामियों को तुरंत दुरुस्त कराया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की जाएगी।
पिछले कुछ वर्षों में यूपी की भर्ती परीक्षाओं में नकल और सॉल्वर गैंग की सक्रियता प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती रही है। इसी वजह से इस बार सुरक्षा और निगरानी पर विशेष फोकस किया गया है। पुलिस-प्रशासन का दावा है कि अभ्यर्थियों को नकल विहीन और सुरक्षित वातावरण में परीक्षा देने का मौका मिलेगा।
सुरक्षा-व्यवस्था का यह बनाया गया है खांका
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और नकल की किसी भी संभावना को समाप्त करने के लिए करीब 800 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक केंद्र पर एक सब इंस्पेक्टर और चार सिपाही तैनात होंगे। इनमें दो महिला पुलिसकर्मी अनिवार्य रूप से शामिल रहेंगी, ताकि महिला अभ्यर्थियों की जांच और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टैटिक और एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी होगी। इनके साथ दो-दो पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और प्रमुख टैक्सी स्टैंडों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा, ताकि किसी भी तरह की अफरातफरी की स्थिति न बनने पाए।
सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी चेकिंग
एसएसपी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अभ्यर्थियों की एंट्री सघन जांच और इलेक्ट्रानिक निगरानी के बाद ही होगी। हर परीक्षार्थी को गहन चेकिंग से गुजरना होगा। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि परीक्षा कक्ष में किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, मोबाइल फोन या संदिग्ध वस्तु नहीं ले जाने दी जाएगी।
होटल संचालकों से अपील-तय रेट ही वसूले किराया
एडीएम सिटी ज्योति सिंह ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को ठहरने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए होटल व लांज संचालकों से बात की गई है। उनसे अपील की गई है कि किसी भी दशा में अधिक दर पर किराया ना वसूले। जो रेट है, वह ही अभ्यर्थियों से लें। अभ्यर्थियों को कोई परेशानी ना हो। इसके लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टाप पर संबंधित सेंटर व जरूरी नंबर भी चस्पा होंगे। ऐसे में यदि अधिक दर से किराया वसूले जाने की शिकायत प्राप्त होगी तो संबंधित पर कार्रवाई भी सुनिश्चित कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।