पीतल नगरी को स्वच्छ बनाएंगे, इज्जत बढ़ाएंगे
मुरादाबाद : दैनिक जागरण की ओर से महानगर को स्वच्छ बनाने के लिए एक अक्टूबर से जमीनी स्तर पर ...और पढ़ें

मुरादाबाद : दैनिक जागरण की ओर से महानगर को स्वच्छ बनाने के लिए एक अक्टूबर से जमीनी स्तर पर काम करके लोगों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही एक हजार टन कचरा उठवाकर उसका निस्तारण किया जाएगा। इसमें जनप्रतिनिधि और सभ्रांत लोग सहभागिता करेंगे। जिन स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलेगा, वहां एक दिन पहले क्षेत्र की टीम जागरूकता अभियान चलाएगी। स्वच्छता की अलख जगाने को एक टीम बनेगी, जो क्षेत्र के लोगों को बताएगी आपके क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलेगा। दैनिक जागरण इसमें अपनी अहम भूमिका निभाने वाले लोगों का चयन कर उनको सम्मानित करेगा।
-----------
यहां चलेगा अभियान
02 अक्टूबर : रामपुर रोड पर कटघर रेलवे स्टेशन से पहले हबूड़ा बस्ती, असालतगंज, बरबलान मुहल्ला।
03 अक्टूबर : पीतल बस्ती में हाईवे से लेकर परिवर्तन स्कूल, सूरज नगर में पानी की टंकी के पास, वकील वाली रोड।
04 अक्टूबर : नवाबपुरा क्षेत्र व बंगला गाव मुहल्ला।
05 अक्टूबर : लालबाग में रामगंगा घाट व श्मशान घाट रोड।
06 अक्टूबर : प्रिंस रोड पर चड्डा सिनेमा, इंद्रा चौक से गलशहीद थाना होते हुए मंडी चौक चौराहे व आसपास के मुहल्ले।
07 अक्टूबर : करूला में रहमत नगर गली नंबर एक से मुस्लिमा डिग्री कालेज तक।
08 अक्टूबर : जयंतीपुर रोड से ढक्का के आसपास का पूरा क्षेत्र।
09 अक्टूबर : भोलेनाथ कालोनी से रेलवे स्टेशन द्वितीय एंट्री गेट व कपूर कंपनी पुल तक।
10 अक्टूबर : कपूर कंपनी पुल से केल्टन स्कूल के पास, मझोला चौराहा तक।
11 अक्टूबर : पीएमएस स्कूल, चंद्र नगर से पटेल नगर तक।
12 अक्टूबर : खालसा मुहल्ला से कोर्ट रोड, डिप्टी गंज, बंगला गाव व चक्कर की मिलक में वार्ड 26 व 24।
13 अक्टूबर : दीनदयाल नगर से वेव सिनेमा, एमआइटी व रामगंगा तट।
14 अक्टूबर : सीएल गुप्ता चौराहे से सद्भावना नर्सिग होम व विवेकानंद तक।
15 अक्टूबर : अकबर का किला, झाझनपुर, हरथला व रेलवे स्टेशन तक।
16 अक्टूबर : दिल्ली रोड पर साई अस्पताल से मझोली चौराहा, बुद्धि विहार।
17 अक्टूबर : काशीराम नगर में ब्रेड फैक्ट्री से रेलवे क्रसिंग तक।
18 अक्टूबर : शिवपुरी की अंबेडकर कालोनी, गोविंद नगर का पूरा क्षेत्र।
---------------
बोले अफसर
महानगर को साफ-सुथरा रखने के लिए दैनिक जागरण जमीनी स्तर पर बड़ी पहल करने जा रहा है। इस कदम का स्वागत करने के साथ ही सभी को बधाई। स्वच्छता के इस अभियान में सभी लोगों को जुड़कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए।
एल.वेंक्टेश्वर लू,मंडलायुक्त
......................
स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए हम सभी को अपना दायित्व निभाना होगा। दैनिक जागरण की यह पहल सराहनीय है, जिसमें हर मुहल्ले को साफ-सुथरा करने का काम किया जाएगा। जिस तरह लोग अपने घर को साफ रखते हैं, उसी तरह मुहल्ले और शहर को भी साफ रखने के लिए सोच बदलनी होगी।
राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी
.......................
किसी भी अभियान की सफलता सहभागिता पर निर्भर करती है। इस अभियान से सभी जुड़कर अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाएं। स्वच्छता की प्रेरणा देने के साथ ही जागरण के इस अभियान का असर जमीनी स्तर पर दिखाई देगा। इस बेहतर पहल के लिए जागरण को बधाई।
- ओंकार सिंह, डीआइजी
------------------
स्वच्छता के प्रति देश भर में एक माहौल बन रहा है। जागरण भी अभियान चलाकर देश को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग दे रहा है। यह एक ऐसा अभियान है जो केवल शहर को नहीं बल्कि मन के मैल को भी दूर करने में सहायक होगा। जब शहर से एक हजार टन कूड़ा बाहर जाएगा तो लोगों को समझ आएगा कि उन्होंने किस प्रकार से शहर को कूड़ाघर बना दिया था। शहर साफ-सुथरा दिखाई देगा तो लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी का अहसास होगा। पुलिस प्रशासन भी अभियान में पूर्ण सहयोग करेगा।
- डॉ. प्रीतिंदर सिंह, एसएसपी
----------------
दैनिक जागरण ने महानगर को साफ सुथरा बनाने के लिए धरातल पर उतरकर अभियान चलाने का जो निर्णय लिया है, इससे नगर निगम को ही सहयोग मिलेगा। लोगों को इस अभियान से सीख लेने की जरूरत है। अपने घर के आसपास सफाई रखना सरकारी तंत्र ही नहीं लोगों का भी काम है। दैनिक जागरण के निर्धारित शेड्यूल के अनुसार सफाई निरीक्षकों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
- अवनीश कुमार शर्मा, नगर आयुक्त

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।