UP Yogi Cabinet 2.0: दूसरी बार मंत्री बने बलदेव सिंह औलख बोले, अब दोगुनी गति से कराए जाएंगे विकास कार्य
UP Yogi Adityanath Cabinet 2.0 Latest News राज्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने पिछले पांच साल में बिलासपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास कराया। गांव-गांव पानी की टंकियों का निर्माण कराया। गांव में पानी की पाइप लाइन भी बिछवाई जिससे लोगों को शुद्ध पानी मिल सके।

रामपुर, जेएनएन। बिलासपुर से दूसरी बार विधायक बने बलदेव सिंह औलख एक बार फिर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बन गए हैं। उन्होंने पहले भी क्षेत्र में 23 सौ करोड़ के विकास कार्य कराए हैं। अब फिर बड़े पैमाने पर विकास कराने का इरादा है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की नीति पर अमल करते हुए सभी क्षेत्रों में बिना भेदभाव के विकास कराया जाएगा। दूसरी बार राज्य मंत्री की शपथ लेने के बाद दैनिक जागरण से फोन पर हुई वार्ता के दौरान कहा कि जो काम अधूरे रह गए हैं, उन्हें प्राथमिकता से पूरा कराया जाएगा। अबकी बार दोगुनी गति से विकास होगा।
राज्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने पिछले पांच साल में बिलासपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास कराया। गांव-गांव पानी की टंकियों का निर्माण कराया। गांव में पानी की पाइप लाइन भी बिछवाई, जिससे लोगों को शुद्ध पानी मिल सके। इसी तरह सड़कों का निर्माण कराया गया है। सैजनी नदी पर भटपुरा तारन में पुल बने पांच साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन चालू नहीं हो पा रहा है, इसके लिए क्या प्रयास करेंगे। इसके जवाब में बोले, अधूरे कार्यों को पूरा कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। इस पुल के दोनों ओर सड़क बननी है, जिसके लिए सरकार से पैसा भी मंजूर कराया जा चुका है। खमरिया गांव में 1267 करोड़ की लागत से बड़ा बिजलीघर बनाया जा रहा है, जिसे शीघ्र पूरा कराया जाएगा। इससे रामपुर ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों को भी बिजली मिलेगी।
क्षेत्र में 132 केवी का एक और बिजलीघर बनाने का इरादा है। इसके लिए जमीन तलाश की जा रही है। जमीन मिलते ही कार्य शुरू हो जाएगा। क्षेत्र में जो भी नए कार्य कराए जाएंगे, उनके बारे में पहले क्षेत्र की जनता के साथ बैठकर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके बाद प्लान तैयार किया जाएगा। सबकी सहमति से ही बिना भेदभाव के क्षेत्र का विकास कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।