Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सर्दियों में बस के यात्री तो बढ़े पर रोडवेज की इनकम नहीं, इस कार्रवाई से पता चला कहां जा रहा था टिकट का पैसा

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jan 2022 02:14 PM (IST)

    UP Roadways उत्तर प्रदेश रोडवेज को खबर मिल रही थी कि आगरा और अलीगढ़ से मुरादाबाद के लिए सर्दियों में यात्री बढ़े हैं। पर रोडवेज की इनकम में इजाफा नहीं होने पर अफसरों जांच की तो पता चला कि परिचालक बिना टिकट यात्रियों को सफर करा रहे हैं।

    Hero Image
    एआरएम ने फाउंड्री नगर डिपो को भेजी रिपोर्ट, बसों में खड़े यात्रियों का नहीं बनाई थी टिकट

    मुरादाबाद, जेएनएन। UP Roadways : मंगलवार को आगरा से मुरादाबाद आ रही बस का परिचालक बिना टिकट यात्रियों को लाते हुए पकड़ा गया। एआरएम ने परिचालक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए फाउंड्री नगर (आगरा) प्रबंधन को पत्र भेजा है। पिछले कुछ दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि ठंड के होने के बावजूद आगरा व अलीगढ़ से मुरादाबाद आने वाली बसों में यात्रियों की संख्या अधिक होती है, लेकिन कुछ परिचालक किराया लेने के बाद भी यात्रियों का टिकट नहीं बनाते हैं। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों व छापामार टीम को आगरा से आने वाली बसों की विशेष चेकिंग करने का आदेश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीतल नगरी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शिव बालक चन्दौसी से पहले आगरा से मुरादाबाद आ रही फाउंड्री नगर डिपो की बस को रोका। पूछताछ में परिचालक भगीरथ बस में 54 यात्री सवार बताए। एआरएम द्वारा गिनती करने पर बस में 58 यात्री सवार मिले। इसके बाद यात्रियों की चेकिंग की गई। इनमें तीन यात्री बहजोई से चन्दौसी और एक यात्री बहजोई से मुरादाबाद के लिए सवार हुए थे, इनके पास टिकट नहीं था। सीट नहीं मिलने के कारण चार यात्री बस में खड़े होकर सफर कर रहे थे। यात्रियों ने कहा कि परिचालक ने किराया लिया है, लेकिन टिकट नहीं दिया है।सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शिव बालक ने बताया कि बस में चार बिना टिकट यात्री मिले हैं। परिचालक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक फाउंड्री नगर को पत्र भेजा है।