UP Police की स्पेशल टास्क फोर्स पकड़ेगी खनन माफिया, मुरादाबाद एसएसपी ने बनाई टीम
UP Police Special Task Force अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। ठाकुरद्वारा की घटना के बाद खनन विभाग को छह पुलिस कर्मियों की एक टीम सौंप दी गई है। जिला प्रशासन खनन विभाग के अफसरों के साथ कार्रवाई करेंगे।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। UP Police Special Task Force : अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। ठाकुरद्वारा की घटना के बाद खनन विभाग को छह पुलिस कर्मियों की एक टीम सौंप दी गई है। जिला प्रशासन और खनन विभाग के अफसरों के साथ मिलकर यह टीम कार्रवाई करेगी।
छह पुलिस कर्मी 24 घंटे खनन अधिकारी के साथ रहेंगे
इसके लिए छह पुलिस कर्मी खनन अधिकारी के साथ मिलकर 24 घंटे काम करेंगे। इन पुलिस कर्मियों को वाहन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को सौंपी गई है। खनन स्पेशल टास्क फोर्स पूरे जनपद में उत्तराखंड की सीमा से अवैध तरीके से अंदर आने वाले डंपरों पर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
तीन डंपर छुड़ा ले गए थे खनन माफिया
ठाकुरद्वारा में बीते दिनों खनन माफिया अफसरों को बंधक बनाकर तीन डंपर छुड़ा ले गए थे। इस घटना के बाद अफसरों की शासन तक बहुत किरकिरी हुई। ऐसे मामलों पर शिकंजा कसने के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है। खनन अधिकारी के साथ अब 24 घंटे छह पुलिस कर्मियों की टीम मौजूद रहेगी।
डंपरों के निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी को भी सुनिश्चित किया गया है। संयुक्त टीम के साथ ही अब अवैध तरीके से उत्तराखंड के सीमा में प्रवेश होने वाले डंपरों की जांच की जाएगी।
रातभर डीएम और एसएसपी ने बार्डर पर की निगरानी
ठाकुरद्वारा की घटना का शासन ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। सोमवार देर रात डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह,एसएसपी हेमंत कुटियाल के साथ ही अन्य अधिकारी ठाकुरद्वारा बार्डर का निरीक्षण करने पहुंचे।
इस दौरान अधिकारियों ने रात में बार्डर सुरक्षा को देखने के साथ ही वाहनों की जांच की। हालांकि डीएम और एसएसपी के निरीक्षण के दौरान बार्डर से कोई डंपर नहीं गुजरा। अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सुरक्षा संबंधी विशेष दिशानिर्देश दिए हैं।
बार्डर पर लगेंगे हाईटेक कैमरे
डीएम और एसएसपी के निरीक्षण के बाद उत्तराखंड के बार्डर पर हाईटेक कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है। इन कैमरों को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। इस दौरान कोई भी अधिकारी कहीं पर भी बैठकर बार्डर पर होने वाली हलचल की लाइव तस्वीर देख सकेंगे। इसके साथ ही बार्डर से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की नंबर प्लेट भी साफ दिखाई देगी। खनन विभाग अपने बजट से इन कैमरों को लगवाने की तैयारी में जुट गया है।
क्या कहते हैं अधिकारी
मुरादाबाद रेंज के डीआइजी शलभ माथुर ने बताया कि अवैध खनन के साथ ही परिवहन पर रोकथाम के लिए सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं। मंडल सभी जनपदों में अवैध खनन के परिवहन को रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। मुरादाबाद की घटना का गंभीरता से संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई के लिए कहा गया है।
मुरादाबाद एसएसपी हेमंत कुटियाल का कहना है कि अवैध खनन के परिवहन को रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। जनपद स्तरीय स्पेशल टास्क फोर्स गठित की गई है। यह फोर्स खनन विभाग के साथ मिलकर काम करेगी। इसके साथ ही बार्डर पर हाईटेक कैमरे भी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। अवैध खनन रोकने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।