Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police ने गोली मारकर दो बदमाशों के पैर किए पंक्चर, मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

    UP Police Encounter News मुरादाबाद पुलिस और एसओजी की शनिवार को बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई। पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। उनका एक साथी मौके से भाग निकला जिसे पाकबड़ा पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया।

    By Samanvay PandeyEdited By: Updated: Sun, 05 Jun 2022 10:49 AM (IST)
    Hero Image
    UP Police Encounter News : तीसरे साथी को पाकबड़ा पुलिस ने पीछा कर पकड़ा

    मुरादाबाद, जेएनएन। UP Police Encounter News : मुरादाबाद पुलिस और एसओजी की शनिवार को बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई। पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। उनका एक साथी मौके से भाग निकला, जिसे पाकबड़ा पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 11 बजे मूंढापांडे थाना क्षेत्र के सिरसखेड़ा के जंगल में बदमाशों के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। मूंढापांडे पुलिस और एसओजी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया।

    पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। तीसरा बदमाश मौका पाकर भाग निकला। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पुलिस पूछताछ में एक बदमाश ने अपना नाम रिजवान और दूसरे ने भूरा बताया है। दोनों अमरोहा के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसा कुमार गांव निवासी हैं।

    आरोपी बदमाशों ने सम्भल में बाइक लूट, पाकबड़ा में लूट और मूंढापांडे क्षेत्र में चोरी और लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। उधर, थाना प्रभारी पाकबड़ा मोहित चौधरी ने बताया कि मौके से भागे तीसरे बदमाश लोकेश कुमार निवासी मय चक, थाना अमरोहा देहात माता वाली मिलक को चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

    सम्भल से चोरी मोटरसाइकिल भी बरामदः पुलिस टीम ने तीनों बदमाशों से दो मोटर साइकिलें बरामद की हैं। एक बाइक थाना एचोड़ा कम्बोह, सम्भल से चोरी की थी। एक बाइक थाना मैनाठेर क्षेत्र से चोरी हुई थी। इसके अलावा लूटा गया पर्स, दो तमंचे और कारतूस भी बदमाशों से मिले हैं।

    संगीन अपराधों में लिप्त हैं बदमाशः पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी है। अभियुक्त भूरा के खिलाफ सम्भल, पाकबड़ा और मैनाठेर में थानों में पांच मुकदमे दर्ज हैं। रिजवान इन बदमाशों का उस्ताद है। उसके खिलाफ हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, मैनाठेर और एचोड़ा कम्बोह सम्भल में सात मुकदमे दर्ज हैं। लोकेश कुमार के खिलाफ भी चार मुकदमे इन्हीं थानों में दर्ज हो चुके हैं। सीओ देश दीपक सिंह ने बताया कि यह बदमाश लूट, चोरी, गाेकुशी आदि अपराधों में लिप्त हैं।

    पुलिस की एक जैसी कहानियांः पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए तमाम कोशिशें करती है। मुठभेड़ भी इसी का हिस्सा है। पिछले कुछ दिनों पुलिस मुठभेड़ की कहानियां लगभग एक जैसी हैं। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो रहे हैं। हर मुठभेड़ में ऐसा ही होता है।

    पुलिस टीमः थानाध्यक्ष मूंढापांडे हिमांशु चौहान, थाना प्रभारी पाकबड़ा मोहित चौधरी प्रभारी के अलावा उप निरीक्षक देव सिंह, ईश्वर चंद्र, विवेक कुमार, विजय सिंह, हेड कांस्टेबल, सुशील कुमार कांस्टेबल शिवम कुमार, वैभव पंवार, दिग्विजय सिंह, आशुतोष यादव, सुतेंद्र कुमार।