पुलिस मुठभेड़ में पचास हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, नैनीताल हाईवे पर रिकवरी एजेंट की हत्या की थी
UP Police Encounter News पुलिस ने मुठभेड़ के में रिकवरी एजेंट के एक और हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। मुठभेड़ में आरोपित के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

रामपुर, जेएनएन। UP Police Encounter News : पुलिस ने मुठभेड़ के में रिकवरी एजेंट के एक और हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। मुठभेड़ में आरोपित के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में 17 अप्रैल को नैनीताल हाइवे पर दिनदहाड़े रिकवरी एजेंट के गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें पुलिस ने मृतक की मां चरनजीत कौर की तहरीर पर गांव कौशलगंज निवासी बलराज उर्फ बल्लू, गायत्री इंटरप्राइजेज के मालिक राम प्रकाश यादव, लल्ला यादव, प्रिंस यादव, विपिन यादव, संजीव मौर्य समेत छह आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी केस में कोतवाली क्षेत्र के गांव कौशलगंज निवासी बलराज सिंह उर्फ बल्लू भी नामजद था। पुलिस ने इस पर पचास हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था।
शनिवार की शाम छह बजे पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हत्याकांड का आरोपित बलराज उर्फ बल्लू बाइक पर सवार होकर बाइपास होता हुआ गांव जा रहा है। सूचना पाकर सीओ अरुण कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक तेजवीर सिंह ने पुलिस बल के साथ जीरो पॉइंट के पास वाहनों की चेकिंग करने लगे। इसी बीच पुलिस को देख आरोपित बदमाश नैनीताल मार्ग से होकर गांव अहरो तरह की ओर भागने लगा। इसी बीच पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर आरोपित बदमाश डंडिया के जंगल में घुस गया। जहां पर उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और वह नीचे गिर गया। सीओ ने बताया कि हत्यारोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से तमंचा 315 बोर और चार कारतूस, दो खोखा कारतूस, तमंचे की नाल और मौके से एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। हत्यारोपी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक विभाग की टीम ने नमूने लिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।