Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत UP Government दस्तकारों को देगी प्रशिक्षण, जानें कैसे करें आवेदन

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 27 Aug 2021 01:21 PM (IST)

    Vishwakarma Shram Samman Yojana News उत्तर प्रदेश सरकार ने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम नीति-2017 के तहत प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकारों तथा पारंपरिक कारीगरों के विकास के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लागू की है।

    Hero Image
    योजना के तहत कारीगरों को टोकरी बुनकर, दर्जी, बढ़ई, मोची, सुनार, हलवाई, कुम्हार के जीवन स्तर को उन्नत बनाना है।

    मुरादाबाद, जेएनएन। Vishwakarma Shram Samman Yojana News : उत्तर प्रदेश सरकार ने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम नीति-2017 के तहत प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकारों तथा पारंपरिक कारीगरों के विकास के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लागू की है। इसके अंतर्गत पारंपरिक कारीगरों को टोकरी बुनकर, दर्जी, बढ़ई, नाई, लोहार, मोची, सुनार, हलवाई, कुम्हार एवं राजमिस्त्री के आजीविका के साधनों का सुदृढ़ीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को उन्नत बनाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त उद्योग अनुज कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले व्यक्तियों से टोकरी बुनकर, बढ़ई, नाई, लौहार, मोची, सुनार, कुम्हार एवं राजमिस्त्री ट्रेडों में आवेदन-पत्र मांगे गए हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदक जनपद का मूल निवासी होना चाहिए। उसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो। आयु की गणना आवेदन करने की तिथि से की जाएगी। मार्जिन मनी ऋण योजनाओं के अंतर्गत वित्त पोषण के लिए आवेदक किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक या वित्तीय संस्था व सहकारी संस्था इत्यादि का नहीं होना चाहिए। परिवार का केवल एक ही सदस्य ही योजना के लिए आवेदन का पात्र होगा। आवेदकों को परंपरागत कारीगरी से जुडे होने के प्रमाण के रूप में ग्राम प्रधान, अध्यक्ष नगर पंचायत अथवा नगर पालिका व नगर निगम के संबंधित वार्ड के सदस्य द्वारा निर्गत किया गया।

    वर्चुअल बैठक में हिस्सा नहीं लेने वाले स्कूलों से मांगा स्पष्टीकरण : डीआइओएस अरुण कुमार दुबे ने वर्चुअल बैठक में हिस्सा न लेने वाले माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। जिले में माध्यमिक के करीब 400 स्कूल हैं। जिसमें वर्चुअल बैठक में 245 स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने हिस्सा नहीं लिया। इसको लेकर डीआइओएस ने चेतावनी दी है कि तीन दिन में जवाब नहीं मिलने पर बैठक वाले दिन यानि 25 अगस्त का वेतन काट दिया जाएगा। वित्तविहीन स्कूलों की मान्यता रद करने की संस्तुति बोर्ड से की जाएगी। 25 अगस्त को डीआइओएस ने वर्चुअल बैठक करके परीक्षा सुधार के लिए मांगे गए आवेदन संबंधी दिशा निर्देश दिए थे। वर्चुअल बैठक में हिस्सा नहीं लेने पर कुछ स्कूलों ने जवाब भेजा है। जिसमें इंटरनेट की समस्या, लिंक से नहीं जुड़ने समेत कई समस्याएं बताई हैं।