UP Crime News: शराब पार्टी का बिल मांगने पर भाजपा एमएलसी के बेटे ने बार में की मारपीट, तोड़फोड़
मुरादाबाद में भाजपा एमएलसी के बेटे क्षितिज शिवम पर शराब पार्टी के बाद बिल मांगने पर बार में मारपीट और तोड़फोड़ करने का आरोप है। बार मैनेजर मिथुन ने पुलिस को शिकायत दी जिसमें कहा गया है कि क्षितिज और उसके साथियों ने बिल का भुगतान करने से इनकार कर दिया और हंगामा किया।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। भाजपा एमएलसी गोपाल अंजान के बेटे क्षितिज शिवम ने जन्मदिन पर स्पाईस बार एंड रेस्टोरेंट में शराब व हुक्का पार्टी की। पार्टी संपन्न होने पर वेटर 10 हजार 976 रुपये का बिल लेकर पहुंचा, तभी वह भड़के उठे। एक रुपये ना देने की बात कही।
बार मैनेजर मिथुन का आरोप है कि कुछ समझ पाता कि एमएलसी के बेटे ने साथियों संग मारपीट शुरू कर दी। बार में तोड़फोड़ की। फूड इंस्पेक्टर को फोन करके बार और रेस्टोरेंट बंद कराने की धमकी दी, फिर भाग निकले।
मैनेजर ने थाने में शिकायती पत्र दिया गया। मामला भाजपा एमएलसी के बेटे से जुड़ा होने के चलते उसे रफा-दफा कर दिया गया और प्राथमिकी नहीं लिखी गई। मगर, शिकायती पत्र इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
प्रकरण में एमएलसी गोपाल अंजान ने बताया कि बेटे का ऑपरेशन हुआ है। उसे स्टंट पड़ा है। जन्मदिन पर वह दोस्तों संग रेस्टोरेंट गया था। पार्टी का करीब 11 हजार रुपये बिल आया, जिसे बेटे ने अदा किया।
बावजूद आरोप-प्रत्यारोप की बात सामने आई तो बार संचालक से बात हुई, उन्होंने कोई भी बात ना होने की बात कही है। अनावश्यक मामले को तूल दिया जा रहा है। बातचीत के बाद मामला खत्म हो गया है।
कांशीराम गेट के पास स्थित स्पाईस बार एंड रेस्टोरेंट के मैनेजर मिथुन की ओर से मझोला पुलिस को दिये गए शिकायती पत्र में बताया गया कि रविवार की रात पौने 11 बजे बार में 10-12 व्यक्ति आए।
उसमें से एक व्यक्ति ने अपना नाम सुमित बताते हुए कहा कि मैं गोपाल अंजान (राज्यमंत्री) का पीए हूं। आज मंत्री के बेटे हमारे साथ आए हैं। उनका जन्मदिन है। उनको शराब व खाना भरपेट खिलाओगे। हम तुम्हें कोई रुपया नहीं देंगे।
इस पर कहा कि मैं सिर्फ यहां नौकर हूं, इसके लिए आपको मालिक से कहना होगा। यह भी कहा कि यहां बैठने की अवधि 11 बजे तक ही है। बावजूद सभी ने जबरन पार्टी की। पार्टी के बाद वेटर जब बिल लेकर पहुंचा तो हंगामा करना शुरू कर दिया।
एमएलसी के पीए ने फूड इंस्पेक्टर को फोन मिलाया और बार व रेस्टोरेंट की चेकिंग करके बंद करने की बात कही। साथ ही ज्यादा बिल हाेने की शिकायत की। तुरंत ही फूड इंस्पेक्टर का फोन आ गया।
विवाद बढ़ता देख बार संचालक रोहित सूरी को जानकारी दी। वह पहुंचते उससे पहले पीए ने नाम पूछा तब मिथुन बताया। इस पर जाति पूछने लगा। अनुसूचित जाति का होने की बात कहते ही सभी ने मारपीट शुरू कर दी और बार में तोड़फोड़ की।
पार्टी की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है, जिसमें मेज पर बीयर की केन व खाने की प्लेट रखीं हुईं हैं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह का कहना है कि मामले में शिकायती पत्र नहीं मिला है। शिकायती पत्र पर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।