Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्ट्रासाउंड आते रहे नार्मल और युवती के दोनों गुर्दे हो गए खराब Rampur News

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Fri, 13 Sep 2019 02:25 PM (IST)

    रामपुर में डॉक्टर की लापरवाही से युवती की मौत हो गई। परिजनों ने डीएम से शिकायत कर जांच की मांग की है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अल्ट्रासाउंड आते रहे नार्मल और युवती के दोनों गुर्दे हो गए खराब Rampur News

    रामपुर : सिविल लाइंस क्षेत्र के एक अस्पताल में उपचार करा रही युवती की मौत हो गई। इस प्रकरण में कड़वा सच यह है कि युवती के अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट नार्मल आती रही जबकि उसके दोनों गुर्दे खराब हो गए और उसकी मौत हो गई। अब परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है। युवती ज्वालानगर के रफत कालोनी निवासी अखलाक अहमद की 24 वर्षीय बेटी तहमीना खान थी। उसके पिता व अन्य परिजन गुरुवार को कलेक्ट्रेट आए और जिलाधिकारी से मुलाकात की। उन्हें शिकायती पत्र दिया, जिसमें सिविल लाइंस क्षेत्र के एक अस्पताल की संचालिका पर आरोप लगाया है। युवती के पिता ने बताया कि दो साल पहले बेटी को पेट में दर्द होने पर महिला डॉक्टर को दिखाया था। डॉक्टर उसका इलाज करती रहीं। दो बार अपने अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराया और नार्मल रिपोर्ट बताते हुए दर्द निवारक दवाएं खाने को देती रहीं। उनके इलाज से कोई लाभ नहीं हुआ। चार माह पहले दूसरे चिकित्सक से अल्ट्रासाउंड कराया। तब पता चला कि बेटी के गुर्दे 80 फीसद खराब हो चुके हैं। यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। उन्हें महिला डॉक्टर पर शक हुआ। शक दूर करने के लिए महिला डॉक्टर को दोबारा दिखाया और अल्ट्रासाउंड भी कराया। डॉक्टर ने फिर से रिपोर्ट नार्मल बताई। इस पर यकीन हो गया कि महिला डॉक्टर इलाज के नाम पर उन्हें ठगती रही। बाद में परिजन युवती को बरेली के केके अस्पताल में ले गए। वहां भी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में गुर्दे खराब होने का पता चला। समय पर इलाज न मिलने से उसकी हालत बिगड़ती गई। परिजन उसे दिल्ली तक ले गए, लेकिन 28 अगस्त को उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों की शिकायत पर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार ने नगर मजिस्ट्रेट और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें