Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक-दूसरे की बहन से द‍िल लगा बैठे दो युवक, अनोखी प्रेम कहानी का ये अंजाम आपको भी कर देगा हैरान

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Fri, 17 Dec 2021 06:16 AM (IST)

    Amroha Unique Love Story अमरोहा मे हसनपुर में एक अनोखी प्रेम कहानी लोगों के सामने आई। दो युवक एक-दूसरे की बहन से ही द‍िल लगा बैठे बाद में दोनों एक-दूसरे की बहन के साथ घर बसाने के ल‍िए फरार हो गए। घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

    Hero Image
    एक जोड़े को म‍िली साथ रहने की इजाजत, दूसरे को करना होगा इंतजार।

    मुरादाबाद, संवाद सहयोगी। Amroha Unique Love Story : अमरोहा के हसनपुर में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है। दरअसल दो  युवक एक-दूसरे की बहन से ही प्‍यार कर बैठे, बंदिशें बढ़ी तो एक-दूसरे की बहन को लेकर फरार भी हो गए। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं शिकायत थाने पहुंचने पर पुलिस भी जांच में जुट गई है। फ‍िलहाल एक प्रेमी जोड़े को साथ रहने की इजाजत म‍िल गई है, जबक‍ि दूसरे को अभी इंतजार करना होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक का परिवार हसनपुर कोतवाली के गंगा तटबंध किनारे के गांव में ठेके पर भूमि लेकर खेती करता है। पर‍िवार खेत पर बनी झोपड़ी में रहता है। झोपड़ी के नजदीक दूसरे युवक का खेत है। दोनों युवकों ने पहले आपस में दोस्ती की, फिर एक दूसरे की बहन से प्रेम कर बैठे। चार दिन के अंतराल में दोनों एक-दूसरे की बहन को लेकर फरार हो गए। दोनों अलग-अलग जातियों से हैं। लोग इस अजब प्रेम की गजब कहानी को सुनकर हैरत में हैं। मामला थाने तक पहुंच गया है। इनमें एक जोड़े के बालिग होने पर एक साथ रहने के ल‍िए पुलिस व स्वजन की ओर से हरी झंडी मिल गई है। वहीं, दूसरे की प्रेमिका की उम्र कम होने पर उसे कानूनी अड़चन का सामना करना पड़ रहा है। करीब 20 दिन पहले प्रेमिका को लेकर फरार हुए प्रेमी युगल को तलाशने के लिए पुलिस ने मंथन ही शुरू किया था कि दूसरा प्रेमी जोड़ा भी फुर्र हो गया। यह दोनों राजस्थान पहुंच गए थे। लड़की को नाबालिग बताते हुए पिता ने पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस ने दबाव बनाने के ल‍िए प्रेमी के पिता को थाने बुलाया। सूचना मिलने पर प्रेमी प्रेमिका को लेकर थाने पहुंच गया। वह प्रेमिका के बालिग होने का दावा कर रहा है लेकिन, प्रेमिका के स्वजन नाबालिग होने की बात कह रहे हैं। फिलहाल पुलिस प्रेमिका के बयान दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कराने की तैयारी में है और प्रेमी हिरासत में है। प्रभारी निरीक्षक पीके चौहान का कहना है कि दो युवकों द्वारा एक दूसरे की बहन को लेकर फरार होने का मामला जानकारी में है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।