सड़कों पर आवारा आतंक इंसानों के लिए बन रहा खतरा, अमरोहा व रामपुर में सांड़ों के हमले में दो महिलाओं की मौत
अमरोहा के मंडी धनौरा में खेत पर गई वृद्धा को यहां घूम रहे आवारा सांड़ ने टक्कर मार दी। जिससे वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर स्वजन में चीत्कार मच गई। मृतका का गंगा तट पर बिना कानून कार्रवाई के ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। आवारा सांड़ लोगों के लिए जानलेवा साबित होते जा रहे हैं। आए दिन सांड़ाें के चलते या तो सड़क दुर्घटनाएं होती हैं या सांड़ों के हमले में लोगोंं की जान जा रही है। फिर भी जिम्मेदार आंख मूंदकर बैठेे हुए हैं। शु्क्रवार को अमरोहा व रामपुर में सांड़ों के हमले में दो महिलाओं की मौत हो गई। अमरोहा में सांड़ ने जहां खेत पर गई वृृृद्धा पर हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया, वहीं रामपुर में सम्भल से रिश्तेदारी में आई महिला सांड़ के हमले में अपनी जान गंवा बैैैैठी। इन अकाल मौतों का आखिर जिम्मेदार कौन है।
अमरोहा के मंडी धनौरा में खेत पर गई वृद्धा को यहां घूम रहे आवारा सांड़ ने टक्कर मार दी। जिससे वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर स्वजन में चीत्कार मच गई। मृतका का गंगा तट पर बिना कानून कार्रवाई के ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना थाना क्षेत्र के गांव गादी खेड़ा की मढैया की है। यहां गेंदा सिंह का परिवार रहता है। उनकी 60 वर्षीय पत्नी प्रेमवती खेत पर काम के लिए गई हुई थीं। बताते हैं कि वहां आवारा सांड़ घूम रहा था जिसे वृद्धा ने भगाने का प्रयास किया। इस दौरान आवेश में आकर सांड़ ने प्रेमवती को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता तब चला जब स्वजन खेत पर पहुंचे और उन्होंने वृद्धा का रक्तरंजित शव खेत में पड़ा हुआ देखा। पुलिस को सूचना दिए बिना स्वजन ने मृतका का गंगा तट पर अंतिम संस्कार कर दिया। थाना नरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें ऐसी किसी घटना की कोई जानकारी नहीं है।
वहीं रामपुर के गांव ईसाखेड़ा में सम्भल के गांव जहांगीरपुरी निवासी 37 वर्षीय श्यामवती को रिश्तेदार के घर जाते समय 21 अप्रैल को सांड़ ने टक्कर मार दी। वह अपनी ननद के बेटेे की शादी में आई थी। इलाज के दौरान शुक्रवार को श्यामवती की मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।