मुरादाबाद के मूंढापांडे में पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, दो बदमाश हो गए फरार
सीओ हाईवे देश दीपक सिंह के मुताबिक शनिवार को सुबह करीब 1030 बजे मूंढापांडे थाना प्रभारी हिमांशु को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सिरसखेड़ा गांव में बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

मुरादाबाद, जेएनएन। मूंढापांडे थाना क्षेत्र में शनिवार को सुबह करीब 11 बजे हथियारबंद बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। हत्थे चढ़े दोनों बदमाशों को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि दो अन्य बदमाशों की तलाश अभी भी जारी है।
पुलिस के मुताबिक हत्थे चढ़े बदमाश लूट, चोरी व तस्करी करने के आरोपित है। उनके खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से ही गंभीर आरोपों में मुकदमे दर्ज हैं। सीओ हाईवे देश दीपक सिंह के मुताबिक शनिवार को सुबह करीब 10:30 बजे मूंढापांडे थाना प्रभारी हिमांशु को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सिरसखेड़ा गांव में बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही तत्काल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने संदिग्ध ठिकाने को चारों तरफ से घेर लिया। बदमाशों को ललकार पर हुए पुलिस ने आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। पुलिस की ललकार सुन बदमाशों ने फायर झोंकना शुरू कर दिया।
बदमाशों का मुकाबला करते हुए पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायल होकर दोनों बदमाश जमीन पर गिर गए। जबकि पुलिस को चकमा देते हुए दो बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गए। हालांकि, पुलिस अभी भी दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। इधर गोली से घायल दोनों बदमाशों को उच्चाधिकारियों के आदेश पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाशों की पहचान भूरा व रिजवान के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रहे हैं। दोनों बदमाशों के चलते जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।