Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: जम्मू-कश्मीर की बाढ़ का असर रेल यातायात पर, मुरादाबाद से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित; देखें लिस्ट

    जम्मू क्षेत्र में बाढ़ के कारण मुरादाबाद से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। जम्मूतवी मंडल में रेलखंडों पर बाढ़ की वजह से कुछ गाड़ियां रद्द कर दी गई हैं तो कुछ को बीच रास्ते से ही वापस किया जा रहा है। वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को काफी निराशा हुई है क्योंकि उन्होंने अपने टिकट रद्द करा दिए हैं।

    By Tej Prakash Saini Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 27 Aug 2025 01:13 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। जम्मू क्षेत्र में बाढ़ का असर मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर भी दिखाई देने लगा है। जम्मूतवी मंडल के पठानकोट कैंट–कंदरोरी रेलखंड की डाउन लाइन तथा जम्मूतवी–श्री माता वैष्णोदेवी कटरा और जम्मूतवी–बाड़ी ब्राह्मण रेलखंड पर बाढ़ की स्थिति के चलते कई गाड़ियां निरस्त तो कुछ शार्ट टर्मिनेट और शार्ट ओरिजनेट की गई हैं। जिससे वैष्णों देवी जाने वाले यात्रियों को निराशा हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद से जिन यात्रियों ने मंगलवार व बुधवार को माता वैष्णोदेवी जाने टिकट बुक कराए थे, उन्होंने भी टिकट कैंसिल कराए हैं।

    • बुधवार 27 अगस्त को गाड़ी संख्या 22318 (जम्मूतवी–सियालदाह) समेत आधा दर्जन ट्रेनों को बीच रास्ते शार्ट टर्मिनेट और आरिजिनेट किया गया है।
    • सियालदह एक्सप्रेस का लुधियाना से जम्मूतवी के बीच इसका संचालन रद रहेगा।
    • ट्रेन संख्या 12355 पटना- जम्मू तवी के बीच चलती है लेकिन, बुधवार को लुधियाना तक चलेगी।
    • ट्रेन संख्या 15651 गुवाहाटी एक्सप्रेस जम्मू तवी की बजाय सहारनपुर
    • ट्रेन संख्या 15655 कामाख्या एक्सप्रेस श्री माता वैष्णो देवी कटरा की बजाय घोघल तक जाएगी।
    • ट्रेन संख्या 03309 धनबाद–जम्मू तवी अब अंबाला तक, ट्रेन 12238 जम्मू तवी, वाराणसी के बीच चलने वाली इस ट्रेन को डाउन दिशा से जालंधर कैंट चलाया जाएगा।
    • ट्रेन संख्या संख्या 12356 जम्मू तवी-पटनी के बजाय लुधियाना से चलेगी।
    • ट्रेन 15652 जम्मू तवी – गुवाहाटी अब सहारनपुर से चलेगी।
    • मंगलवार को भी वैष्णो देवी के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

    गाड़ी संख्या 14610 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा–योगनगरी ऋषिकेश) और गाड़ी संख्या 14609 (योगनगरी ऋषिकेश–श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, गाड़ी संख्या 12238 (जम्मूतवी–वाराणसी) को भी मंगलवार को रद किया गया है।

    वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि जम्मूतवी मंडल के पठानकोट कैंट–कंदरोरी रेलखंड की डाउन लाइन पर बाढ़ के कारण कई ट्रेनों को मंगलवार को रद व शार्ट टर्मिनेट व आरिजिनेट किया गया।