Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     ट्रेन की चपेट में आकर कोचिंग जा रहे छात्र की मौत, बुझ गया घर का इकलौता च‍िराग

    Updated: Thu, 27 Nov 2025 02:58 PM (IST)

    एक अत्यंत दुखद घटना में, कोचिंग सेंटर जा रहे एक छात्र की ट्रेन से टकराकर मृत्यु हो गई। यह घटना तब हुई जब वह कोचिंग के लिए जा रहा था। इस दुखद खबर से परिवार में मातम पसर गया है, क्योंकि मृतक लड़का अपने घर का इकलौता सहारा था।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मूंढापांडे क्षेत्र में कोचिंग सेंटर जा रहे छात्र की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई। रेलवे ट्रैक पार करते समय छात्र ने रामपुर की तरफ से आती हुई ट्रेन की तरफ ध्यान नहीं किया। हादसे की सूचना स्वजन पहुंच गए। पुलिस को भी बुला लिया गया। घर के इकलौते बेटे की मृत्यु से स्वजन में कोहराम मच गया। वह इंटरमीडिएट का छात्र था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    गांव जगतपुर रामराय निवासी रामबहादुर का बेटा 18 वर्षीय बेटा अजय कुमार इंटरमीडिएट का छात्र था। वह कटघर क्षेत्र के गुलाबबाड़ी स्थित कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाता था। बुधवार सुबह छात्र अजय कोचिंग सेंटर जाने के लिए निकला था। गांव से जंगल के रास्ते जीरो प्वाइंट की तरफ मिलक कामरु गांव के पास से निकल रही रेल लाइन पर पहुंचा था।

    बताया गया कि छात्र रेलवे लाइनपार कर रहा था कि रामपुर की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। जानकारी मिलने पर अजय के दादा-दादी और अन्य स्वजन भी आ गए। अजय का शव देख स्वजन में चीत्कार मच गया। परिवार के इकलौते चिराग की मौत से मां शांति देवी, बहन अंजलि, सुषमा का रो-रोकर बुरा हाल है।