बेटा घर में बैठकर करे पढ़ाई, इसलिए दरवाजा बंद करके काम पर चली गई मां; वापस लौटी तो रह गई सन्न
मुरादाबाद में एक मां ने बेटे को खेलने से रोकने के लिए घर में बंद कर दिया जिसके बाद बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शाम को जब मां लौटी तो बेटे को फंदे पर लटका पाया। कृष्णा हिंदू मॉडल स्कूल में कक्षा छह का छात्र था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कृष्णा पहले भी आत्महत्या की धमकी दे चुका था।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। कोतवाली क्षेत्र में बेटा घर से बाहर खेलने न जाए पाए इसको लेकर मां ने इकलौते बेटे को घर में अकेला छोड़कर बाहर से दरवाजा की कुंडी लगा दी। घर में अकेले छात्र ने फंदे पर लटककर जान दे दी। शाम को करीब छह बजे मां लोगों के घरों पर काम करके लौटी तो बेटे को फंदे पर लटका देख चीख निकल गई।
आसपास के लोग पहुंच गए। उपचार के लिए निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, लेकिन डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मां निशा बेटे की मृत्यु के बाद रोते-रोते बेहोश हो गई। बेहोश होने से पहले मृतक की मां कह रही थी कि मेरे तो अकेला ही बेटा था। मुझे नहीं पता था कि वह ऐसा कर लेगा, नहीं तो मैं उसे घर के अंदर बंद नहीं करती।
क्षेत्र के मानपुर निवासी सुनील का 11 वर्षीय बेटा कृष्णा शहर के हिंदू माडल स्कूल में कक्षा छह में पढ़ाई करता था। पास में ही सुनील की ससुराल है। ऐसे में स्कूल से आने के बाद कृष्णा अपनी नानी के पास चला जाता था। छात्र के पिता मजदूरी करते है जबकि मां निशा घरों में जाकर खाना बनाती है।
शनिवार को कृष्णा स्कूल से आया तो नानी के घर जाने लगा। मां ने पढ़ाई करने के लिए कहा तो वह नानी के घर जाने की जिद करने लगा। इस बीच कृष्णा की मां को खाना बनाने के लिए जाना था। जबकि पिता मजदूरी करने के लिए गए हुए थे। ऐसे में निशा ने बेटे को अंदर घर में छोड़कर बाहर से दरवाजे की कुंडी लगा दी।
कृष्णा ने दरवाजा खोलने के लिए कहा, लेकिन मां बेटे की बात को अनसुना करके चली गई। उसी दौरान कृष्णा ने कमरे में पहुंचकर फंदे पर लटक गया। शाम को करीब छह बजे लोगों के घरों में काम करके लौटी और दरवाजा खोलकर देखा तो कृष्णा फंदे पर लटका हुआ था।
आसपास के लोग महिला के साथ मिलकर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन जब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस को निजी अस्पताल से घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सुनीता दहिया ने बताया कि छात्र ने फंदे पर लटककर खुदकुशी की है। शुरुआती जांच में पता चला कि मां ने उसे कमरे में बंद किया था।
पहले भी कई बार खुदकुशी करने की दे चुका था धमकी
पुलिस के अनुसार जब भी कृष्णा स्कूल से आता तो वह नानी के घर चला जाता था। माता पिता आए दिन बेटे को पढ़ाई के लिए कहते थे। कई बार फटकार भी लगाई। जब भी माता पिता कृष्णा को डांटते तभी वह खुदकुशी करने की धमकी देता था, लेकिन माता पिता तो यह अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा कर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।