मुरादाबाद में बाइक सवार छात्र को कंटेनर ने रौंदा, घर से परीक्षा देने के निकला था, रास्ते में हो गया हादसा
मुरादाबाद के मैनाठेर क्षेत्र में एक कंटेनर ने बाइक सवार बीकॉम के छात्र अक्षय को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अक्षय संभल का रहने वाला था और मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज में परीक्षा देने जा रहा था। पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचित किया। कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मैनाठेर क्षेत्र बाइक सवार बीकॉम छात्र को कंटेनर ने रौंद दिया। इससे संभल के हयातनगर निवासी छात्र अक्षय की मृत्यु हो गई। छात्र मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज में परीक्षा देने के लिए आ रहा था।
संभल के थाना हयातनगर क्षेत्र के गांव दौलतपुर वाजिदपुर निवासी राजकुमार का बेटा अक्षय मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज का बीकॉम का छात्र था। इस समय अक्षय की परीक्षा चल रही थी।
शुक्रवार को सुबह करीब छह बजे छात्र बाइक से परीक्षा देने के लिए आ रहा था। जैसे ही वह मैनाठेर क्षेत्र के संभल मुरादाबाद रोड स्थित पुल पर पहुंचा तो पीछे से आ रहे कंटेनर ने बाइक सवार छात्र को रौंद दिया।
हादसे के बाद चालक कंटेनर को लेकर फरार हो गया। जानकारी पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस घायल को जिला अस्पताल लेकर आई, लेकिन चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर परिजन भी पहुंच गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।