Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Forest Minister KP Malik बोले, अमानगढ़ टाइगर रिजर्व से मुरादाबाद मंडल में बढ़ेगा पर्यटन

    By Ritesh DwivediEdited By: Samanvay Pandey
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 02:32 PM (IST)

    Forest Minister KP Malik मुरादाबाद के दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री केपी मलिक ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की। कहा कि शहरों को प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए वन विभाग हरियाली की दिशा में काम कर रहा है।

    Hero Image
    Forest Minister KP Malik : प्रदूषण मुक्त शहरों को बनाने के लिए हरियाली पर किया जा रहा काम।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Forest Minister KP Malik : मुरादाबाद के दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री केपी मलिक ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की। उन्होंने कहा कि शहरों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए वन विभाग हरियाली बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे काम को बेहतर करें पर हुई चर्चा

    इसके साथ ही प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों को प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिन उद्योगों के माध्यम से शहरों में ज्यादा प्रदूषण फैल रहा है, उनको नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। हम कैसे अपने कार्य को और बेहतर कर सकते हैं, इसको लेकर अफसरों से विचार-विमर्श किया गया है।

    अमानगढ़ टाइगर रेंज से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा

    उन्होंने कहा कि अमानगढ़ टाइगर रेंज खुलने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। वनों की सुरक्षा के लिए विभाग नए उपकरणों की खरीद करके उनको जंगल में लगाने का काम रहा है। वन मंत्री ने बंदरों के उत्पात के सवाल का जवाब देते कहा कि इसके लिए विकल्प तलाशे जा रहे हैं। सर्किट हाउस में भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान के साथ अन्य विभागों के अफसर मौजूद रहे।

    अग्रवाल सभा में तय हुए आगामी कार्यक्रम

    बुधवार को अग्रवाल सभा कार्यकारिणी की बैठक एमआइटी में हुई। तय किया गया कि दिसंबर माह में मनोरंजक सभा कराई जाएगी। नवविवाहित अग्रवाल कपल जिनकी शादी इस वर्ष या पिछले साल हुईं है, उनका सम्मान किया जाएगा। जनवरी में अग्रवाल सभा की पिकनिक अग्रोहा धाम के लिए प्रस्तावित है। जिसके संयोजक पंकज दर्पण, शरद अग्रवाल रहेंगे। एक स्मारिका भी निकाली जाएगी।

    अध्यक्षता महेश चंद अग्रवाल संचालन सीए अजीत कुमार अग्रवाल ने किया। आभार कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने किया। इसमें नीरज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सुधांशु अग्रवाल, रतन अग्रवाल, विजय अग्रवाल, अनुष बंसल, सुनील अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, रचित अग्रवाल, गौरव मित्तल, विजय अग्रवाल, राजीव अग्रवाल आदि रहे।