Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना काल में नहीं मिले तीन करोड़, ड्रिप सिचाई की योजना फेल

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 04 Nov 2020 02:52 AM (IST)

    मुरादाबाद कोरोना संक्रमण की वजह से प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के तहत मिलने वाली तीन कर

    Hero Image
    कोरोना काल में नहीं मिले तीन करोड़, ड्रिप सिचाई की योजना फेल

    मुरादाबाद: कोरोना संक्रमण की वजह से प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के तहत मिलने वाली तीन करोड़ रुपये की सब्सिडी अभी तक नहीं आई। इसकी वजह से किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया और ड्रिप से सिचाई की योजना फेल हो गई। जिन किसानों को ड्रिप योजना के जरिए नामित कंपनियों ने सामान दिया था। उन पर भी कंपनियों की उधारी चल रही है। सब्सिडी आने पर ही कंपनियों के बकाए का भुगतान होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2020-21 में जिले में 1377 हेक्टेयर जमीन की ड्रिप विधि से सिचाई होने का इंतजाम करना था। इसके पीछे सरकार का मकसद यह था कि पानी की बचत हो और पानी हर पौधे तक पहुंच जाए। इससे गन्ने की फसल की लागत भी कम होती है। जिला उद्यान विभाग ने मेहनत करके 24 किसानों को 105 हेक्टेयर जमीन की सिचाई की व्यवस्था करा दी थी। इन सभी किसानों को छिड़काव का सामान नहीं मिला।

    जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि गन्ने की फसल के लिए छिड़काव विधि बेहद लाभदायक है। पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी की तीन करोड़ की धनराशि अभी तक नहीं मिल पाई है। इसकी वजह से योजना में आगे काम नहीं हो पा रहा है। जिन किसानों को योजना का लाभ मिला है, उन्हीं को हम अभी सब्सिडी नहीं दे पाए हैं।