बीएसएनएल का ये प्लान है किफायती, एक साल तक फ्री में होगी बात, दो जीबी डाटा भी रोज
BSNL prepaid plan थ्री जी इंटरनेट की सुविधा होगी। इसकी अधिकतम गति 10 और न्यूनतम दो मेगाबाइट प्रति सेकेंड होगी। इसके अलावा प्रतिदिन सौ एसएमएस भी फ्री मिलेगा। कुल मिलाकर एक साल तक उपभोक्ताओं को टेंशन लेने की जरूरत नहीं रहेगी।

मुरादाबाद, जेएनएन। BSNL prepaid plan। आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद भी बीएसएनएल प्रतिस्पर्धा की दौड़ में हर समय शामिल रहता है। इसका लाभ उपभोक्ताओं को मिलता है। यही वजह है कि प्राइवेट मोबाइल कंपनियों के लिए बीएसएनएल हमेशा चुनौती बना रहता है। बीएसएनएल प्री पेड उपभोक्ताओं के लिए नया प्लान लेेकर आया है। इसमें साल भर फ्री कॉल के साथ ही फ्री में इंटरनेट और एसएमएस की सुविधा मिलेगी।
बीएसएनएल ने पिछले दिनों पोस्ट पेड उपभोक्ताओं के लिए नया प्लान जारी किया था। इसके बाद प्राइवेट कंपनियों को भी अपना पोस्ट पेड प्लान सस्ता करना पड़ा था। अब प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए बीएसएनएल 4.21 रुपये प्रतिदिन के खर्च में सब कुछ फ्री वाला प्लान लेकर आया है। मोबाइल उभोक्ताओं को 1499 रुपये का रिचार्ज करना पड़ेगा। इसमें 365 दिन की वेलिडिटी मिलेगी। इसके साथ ही एक साल तक फ्री कॉल सभी नेटवर्क पर मिलेगा। इतना ही नहीं प्रतिदिन दो जीबी डेटा भी फ्री में मिलेगा। थ्री जी इंटरनेट की सुविधा होगी। इसकी अधिकतम गति 10 और न्यूनतम दो मेगाबाइट प्रति सेकेंड होगी। इसके अलावा प्रतिदिन सौ एसएमएस भी फ्री मिलेगा। बीएसएनएल का मानना है कि इसके उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ेगी और आय में भी इजाफा होगा।
महाप्रबंधक संजय प्रसाद ने बताया कि प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए 1499 रुपये वाले प्लान की शुरुआत शुक्रवार से शुरू कर दी गई है। कम खर्च में मोबाइल का प्रयोग करने वालों के लिए यह बेहतरीन प्लान है। इस प्लान की मांग काफी बढ़ जाएगी। बीएसएनएल की ओर से एक माह के लिए कई प्लान दिया गया है। इसे उपभोक्ता पसंद कर रहे हैं। पोस्ट पेड उपभोक्ताओ के लिए 199, 499 व 798 रुपये वाला प्लान लागू किया है। सभी फ्री कॉल के साथ हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है। बड़े प्लान में 75 जीबी तक प्रति माह फ्री डाटा मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।