Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव की युवती को लेकर युवक फरार, गुस्‍साए स्‍वजनों ने युवक की मां को न‍िर्वस्‍त्र कर गांव में घुमाया

    मुरादाबाद मंडल के रामपुर ज‍िले के म‍िलक में प्रेमी युगल के प्‍यार की कीमत एक मां को चुकानी पड़ी। युवक गांव की ही युवती को लेकर फरार हो गया। इस पर गुस्‍साए युवती के पर‍िवार के लोगों ने युवक की मां को नग्‍न कर द‍िया।

    By Narendra KumarEdited By: Updated: Sun, 07 Feb 2021 02:51 PM (IST)
    Hero Image
    दूसरी ओर पुलिस इसे मारपीट का मामला बता रही है।

    मुरादाबाद, जेएनएन। रामपुर ज‍िले के म‍िलक में प्रेम प्रसंग में एक युवक गांव की ही लड़की को लेकर फरार हो गया। इस घटना से गुस्‍साए युवती के स्‍वजनों ने युवक की मां के साथ अमानवीय हरकत की। स्‍वजनों ने मह‍िला को नंगा कर द‍िया और पूरे गांव में घुमाया। वहीं दूसरी ओर पुलिस इसे मारपीट का मामला बता रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना म‍िलक कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। यहां ग्राम प्रधान के भतीजे के पुत्र का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उनके प्रेम संबंधों की भनक युवती के स्वजनों को हुई तो उन्होंने दोनों के मिलने पर पाबंदी लगा दी। इस पर प्रेमी युगल शनिवार की रात्रि फरार हो गया। रव‍िवार की सुबह होने पर युवती को घर में न देख उसके स्वजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। आरोप है कि युवती के स्वजन रविवार की सुबह युवक के घर पहुंचे और युवक पर युवती के अपहरण का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करने लगे। दोनों पक्षों में जमकर गाली-गलौज हुई। किसी तरह ग्रामीणों ने बीच-बचाव करा दिया। युवक की मां का आरोप है कि युवती के स्वजन कुछ देर बाद फ‍िर से लौटे और उसे खींच कर घर से ले गए। गांव के बीच खड़ंजे पर खड़ा कर हंस‍िए से उसके कपड़ों को फाड़ डाला। इसके बाद नग्न अवस्था में उसे गांव में घुमाया। जानकारी मिलने पर पीड़ित के स्वजन मौके पर पहुंचे। उन्हें देख आरोपित मौके से फरार हो गए। पीड़िता को रिक्शे में डाल कर उसके स्वजन कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस को पीड़िता के द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई थी। कोतवाली में मौजूद युवती के पिता और स्वजनों ने महिला को नग्न घुमाने के आरोप से इन्‍कार कर द‍िया। उन्होंने आरोप लगाया कि, युवक उनकी पुत्री का अपहरण कर ले गया है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रेमी युगल के फरार हो जाने पर दोनों परिवारों में झगड़ा हुआ था। मारपीट की घटना हुई है। महिला को निर्वस्त्र कर नहीं घुमाया गया है। पीड़िता की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें 

    उत्तराखंड के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने के बाद अमरोहा में भी अलर्ट, बढ़ सकता है गंगा का जलस्‍तर 

    मुरादाबाद के ब‍िलारी में मशीन से न‍िकली च‍िंंगारी, रुई के कारखाने में लगी आग