Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंग लाया मुरादाबाद की छात्राओं का संघर्ष, यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में गैर हाजिर सभी 73 छात्राएं प्रोन्नत

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Wed, 11 Aug 2021 02:52 PM (IST)

    उप्र बोर्ड के 12वीं के परिणाम में गैर हजार दिखाई गईं श्री साईं कन्या इंटर कालेज की छात्राओं का आंदोलन रंग लाया। सभी 73 छात्राओं का परिणाम उप्र बोर्ड ने जारी कर दिया है। सभी को प्रोन्नत कर दिया गया है। इससे छात्राओं के चेहरे में खुशी लौट आई है।

    Hero Image
    उप्र बोर्ड का परिणाम आने के बाद बीत दस दिनों से आंदोलनरत थीं छात्राएं।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। उप्र बोर्ड के 12वीं के परिणाम में गैर हजार दिखाई गईं श्री साईं कन्या इंटर कालेज की छात्राओं का आंदोलन रंग लाया। सभी 73 छात्राओं का परिणाम उप्र बोर्ड ने जारी कर दिया है। सभी को प्रोन्नत कर दिया गया है। इससे छात्राओं के चेहरे में खुशी लौट आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 जुलाई को 12वीं का परिणाम आया था। उस दिन श्री साईं कन्या इंटर कालेज में छात्राओं व अभिभावकों ने हंगामा काटा था। कई छात्राएं मानसिक तनाव के कारण बेहोश हो गई थीं। इस मामले की जांच डीआइओएस ने की थी। जिसमें गैर हाजिर किए जाने का मामला सही जाने पर शीघ्र परिणाम आने का आश्वासन डीआइओएस ने दिया था। लेकिन, दस दिन बाद भी परिणाम नहीं आने पर छात्राओं ने पंचायत भवन में डीएम, डीआइओएस का घेराव करके हंगामा काटा था और सड़क पर जाम लगा दिया था। इसके बाद जिला प्रशासन एक्शन में आया और बोर्ड से बात की। हंगामा, जाम के अगले दिन ही उप्र बोर्ड ने परिणाम जारी कर दिया है। इससे छात्राएं अब स्नातक में प्रवेश ले सकेंगी। अगर छात्राएं प्रोन्नत होने के बाद भी परिणाम से असंतुष्ट हैं तो वह भौतिक रूप से परीक्षा दे सकती हैं। छात्राओं ने आरोप लगाए थे कि कालेज की ओर से प्री बोर्ड की परीक्षा के दौरान फीस मांगी गई थी। जबकि शासन स्तर से आदेश थे कि कोरोना काल में आर्थिक संकट के चलते अगर कोई फीस जमा नहीं कर पाता है, तो उसको पढ़ाई व परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा। लेकिन, स्कूल प्रशासन ने फीस न मिलने पर 73 छात्राओं को प्री बोर्ड में नहीं बैठने दिया था और न ही दसवीं व 11वीं के अंक बोर्ड को भेजे थे।

    श्री साईं कन्या इंटर कालेज की गैर हाजिर छात्राओं का परिणाम बोर्ड से घोषित कर दिया है। सभी 73 छात्राओं को प्रोन्नत कर दिया है। यदि छात्राएं चाहें तो बाद में होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकती हैं। इसकी तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।

    अरुण कुमार दुबे, डीआइओएस