Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Athlete Shivani: 28 साल की उम्र में 28 बार खेला नेशनल, अब तैयार कर रहीं युवा खिलाड़ी; मिलिए शिवानी से

    Athlete Shivani शिवानी मूल रूप से सहारनपुर की रहने वाली हैं। बताती हैं कि बचपन में उनके भाई रजनीश जूडो सीखते थे। कहीं किसी प्रतियोगिता से जीतकर घर पर आते थे तो परिवार के साथ ही पड़ोसियों को भी प्यार मिलता। इसी से प्रभावित होकर खेल जगत में भविष्य बनाने का निर्णय लिया। शिवानी ने 28 साल की उम्र में 28 बार नेशनल खेला है।

    By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Tue, 29 Aug 2023 01:50 PM (IST)
    Hero Image
    28 साल की उम्र में 28 बार खेला नेशनल, अब तैयार कर रहीं युवा खिलाड़ी; मिलिए शिवानी से

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। शिवानी की उम्र अभी सिर्फ 28 साल है और वह 28 बार राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली जूडो प्रतियोगिता में पंच लगाकर स्वर्ण, रजत और कांस्य तीनों ही पदकों पर कब्जा कर चुकी हैं। वर्ष 2012 में थाईलैंड में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता लेने का अवसर मिला, लेकिन पारिवारिक समस्याओं के चलते इस सपने को पूरा करने के लिए नहीं जा सकीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन, हार नहीं मानी और अभ्यास करती रहीं। पिछले पांच सालों से खुद प्रतियोगिता में खिलाड़ी के रूप में हिस्सा न बनकर अब खिलाड़ियों की पौध तैयार कर रहीं हैं। वह अब बच्चों को खेल के गुर सिखा रही हैं।

    ऐसे हुआ खेल के प्रति रुझान

    शिवानी मूल रूप से सहारनपुर की रहने वाली हैं। बताती हैं कि बचपन में उनके भाई रजनीश जूडो सीखते थे। कहीं किसी प्रतियोगिता से जीतकर घर पर आते थे तो परिवार के साथ ही पड़ोसियों को भी प्यार मिलता। इसी से प्रभावित होकर खेल जगत में भविष्य बनाने का निर्णय लिया।

    2018 से खेलना छोड़ शुरू किया कमाना

    वर्ष 2018 से उन्होंने किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेना छोड़ दिया और जिम्मेदारियों को समझते हुए अपने पैरों पर खड़े होने के लिए कमाने के लिए मुरादाबाद का रुख किया। वर्ष 2018 से 2020 तक सोनकपुर स्टेडियम में जूडो कोच रूप में कार्यरत रहीं और इसके बाद सेंट मैरी स्कूल में नियुक्ति होने के बाद तब से वहीं खिलाड़ियों को तैयार कर रही हैं।

    शिवानी की कोचिंग से सात बच्चों ने रोशन किया नाम

    शिवानी ने प्रदेश स्तर पर 20 से अधिक और राष्ट्रीय स्तर पर लगभग सात बच्चों को प्रतिभाग कराया है। कहती हैं कि इन्हीं बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा दिलाकर अपने सपने को पूरा करुंगी।