Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेहरा सजाकर दूल्हा बन गए थानेदार, तबादले पर थाने में हुई यादगार विदाई, बुग्गी पर बैठाकर बरसाए फूल

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Sat, 07 Aug 2021 02:51 PM (IST)

    नगाड़े बजा कर थाना प्रभारी रणवीर सिंह को घोड़ा बुग्गी पर बैठाकर थाने से विदाई दी। आगे जाकर वह अपने वाहन में सवार होकर अगली तैनाती पर निकल पड़े। यादगार पल को लोगों ने कैमरे में कैद भी किया।

    Hero Image
    समारोह में मिले प्यार को देखकर भावुक हो गए।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। सम्भल के मढन में मंडप की जगह थाना, दूल्हे की जगह थानेदार। बैंड नहीं था लेकिन दूल्हा की बुग्गी सजी थी। सेहरा भी था। बस सामने दूल्हा नहीं थानेदार सजे थे। जश्न का माहौल था। बुग्गी पर चढकर बधाई देने वालों का तांता लग गया। भाजपा के भी दिग्गज नेता पहुंचे। किसी ने न्यौछावर किया तो किसी ने माला पहना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असमोली थाना प्रभारी रणवीर सिंह के स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह हुआ। लोगों ने कहा कि थाना प्रभारी का दो वर्ष का कार्यकाल सराहनीय रहा। बुग्गी पर दूल्हा सरीखे बनकर बैठे थानेदार भी विदाई समारोह में मिले प्यार को देखकर भावुक हो गए। ढोल नगाड़े बजा कर थाना प्रभारी रणवीर सिंह को घोड़ा बुग्गी पर बैठाकर थाने से विदाई दी गई। आगे जाकर वह अपने वाहन में सवार होकर अगली तैनाती पर निकल पड़े। इस दौरान भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरेन्द्र सिंह रिंकू, ब्लाक प्रमुख पति भाजपा नेता प्रभाकर चौधरी, पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्यपाल सिंह, गन्ना समिति चेयरमैन सुरजीत, राशिद अली, शौकीन, जितेन्द्र सिंह, सुरेश वर्मा, अफजाल अहमद, नकुल आदि मौजूद रहे। 

    नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया स्वागत : चन्दौसी नगर के आवास विकास स्थित पालिकाध्यक्ष के आवास पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा राजकुमार ठाकरे के श्रम प्रकोष्ठ का क्षेत्रीय संयोजक, आमोद वाष्र्णेय व्यसाहिक प्रकोष्ठ का क्षेत्रीय सह संयोजक व महिला जिला पुष्पलता पाल को महिला मोर्चा का क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाये जाने पर पालिकाध्यक्ष इंदू रानी ने सभी का पगड़ी व फूलमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस दौरान हरेन्द्र कोहली, मनोज दिवावर, मोरमुकट वाष्र्णेय, लवित कुमार, अनिल कुमार, मुकेश कुमार, तरुण कुमार नीरज, पीसी राय , लालाराम दिवाकर, सुमित पाल आदि मौजदू रहें।