Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद के लोगों को जाम की समस्‍या से जल्‍द म‍िलेगी न‍िजात, यातायात पुलिस कराएगी सर्वे

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Wed, 06 Oct 2021 05:30 PM (IST)

    Traffic Jam Problem in Moradabad तय हुआ कि बसों को निर्धारित स्टाॅपेज के अलावा कहीं और सड़क किनारे नहीं रोका जाएगा। आरटीएम के प्रस्ताव पर चर्चा करने क ...और पढ़ें

    Hero Image
    शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए किया जाएगा सर्वे।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Traffic Jam Problem in Moradabad : संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में दोनों पक्षों के तर्क के बाद सिटी बसों को शहर से बाहर निकाले जाने पर कोई निर्णय नहीं हो पाया। मंडलायुक्त ने जाम की समस्या मुक्ति के लिए सर्वे कराकर योजना तैयार करने के आदेश द‍िए।  इसके साथ ही तय हुआ कि बसों को निर्धारित स्टाॅपेज के अलावा कहीं और सड़क किनारे नहीं रोका जाएगा। आरटीएम के प्रस्ताव पर चर्चा करने के बाद मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अनुमत‍ि से महानगर की जाम लगने को लेकर चर्चा हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार ने कहा कि महानगर में मुरादाबाद से बिलारी तक मार्ग संख्या 10 की बसें कटघर थाने के पास चलती हैं। इसी तरह से मुरादाबाद से सिरसी तक मार्ग संख्या 11 की सिटी बस मिगलानी सिनेमा के पास से और मुरादाबाद से डिडौली तक मार्ग संख्या 12 की सिटी बसें फव्वारा से चलती हैं। इन बसों की संख्या 73 से अधिक है। इससे शहर में जाम लगता है। सिरसी व बिलारी की सिटी बसों को ट्रांसपोर्ट नगर से और डिडौली की बसों को सर्किट हाउस से चलाने का प्रस्ताव रखा गया। सिटी बस संचालक एसोसिएशन के असलम कुरैशी ने सिटी बस संचालकों का पक्ष रखते हुए कहा कि सिटी बसों के संचालन का परमिट शहर के अंदर से करने के ल‍िए दिया गया है। सिटी बसों में किराया कम होने से गांव देहात से आने वाले श्रमिक व अन्य सफर करते हैं। सिटी बसें शहर के अंदर नहीं आएंगी तो यात्री म‍िलने बंद हो जाएंगे। शहर में जाम का कारण डग्गामार छोटे यात्री वाहन हैं।इस पर कार्रवाई करने के लिए कई बार मांग की जा चुकी है। रोडवेज की बसों को सड़क के किनारे खड़ी करने से भी जाम लगता है। बैठक में कहा गया कि कांठ से आने वाली टेंपो को विवेकानंद अस्पताल तक आने की अनुमति है, वह तहसील कार्यालय तक आ रही है। इसी तरह से पाकबड़ा से आने वाले टैंपो सर्किट हाउस के स्थान पर फव्वारा तक, काशीपुर तिराहे की ओर से आने वाली टैंपो हनुमान मूर्ति के स्थान पर कटघर तक आ रहे हैं। शहर के अंदर बिना परमिट के आटो रिक्शा और बिना पंजीयन के ई-रिक्शा चल रहे हैं। यह महानगर में जाम का प्रमुख कारण हैं। मंडलायुक्त ने सभी पक्षों की बात सुनने के बाद कहा कि जो भी निर्णय लिया जाएगा, वह सिटी बस संचालकों को जानकारी दी जाएगी। यातायात पुलिस को आदेश दिया है कि जाम की समस्या को लेकर सर्वे करें और उसके समाधान का प्रस्ताव तैयार करें।