Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खामोश कहते ही शांत हो गई थी भीड़, रीना कुमारी के लिए चुनाव प्रचार करने मुरादाबाद आए थे दिलीप कुमार

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Thu, 08 Jul 2021 07:54 AM (IST)

    Memories of actor Dilip Kumar related to Moradabad हंसमुख स्वभाव और सादगी के लिए दुनिया भर में पहचान बनाने वाले फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार उर्फ यूसुफ खान का सहसपुर राजघराने से करीबी रिश्ता था। स्व. रानी इंदिरा मोहनी से अक्सर उनसे मुलाकात होती थी।

    Hero Image
    सहसपुर के राजघराने से था दिलीप कुमार का करीबी रिश्ता।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। हंसमुख स्वभाव और सादगी के लिए दुनिया भर में पहचान बनाने वाले फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार उर्फ यूसुफ खान का सहसपुर राजघराने से करीबी रिश्ता था। स्व. रानी इंदिरा मोहनी से अक्सर उनसे मुलाकात होती थी। 1999 में उनकी बेटी पूर्व मंत्री रानी रीना कुमारी ने कांग्रेस के टिकट पर मुरादाबाद लोकसभा से चुनाव लड़ा तो दिलीप कुमार उनके लिए प्रचार करने के लिए आ गए। यहां राजकीय इंटर कालेज के मैदान में उन्हाेंने बड़ी जनसभा को संबोधित करके रानी रीना कुमारी के लिए वोट मांगे। जनसभा के बाद दिलीप कुमार हरथला स्थित रानी रीना कुमारी की कोठी पर चाय पीने भी आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 1999 के लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद सीट से कांग्रेस के टिकट से रानी रीना कुमारी मैदान में थीं। लोकतांत्रिक कांग्रेस के टिकट से उनके भाई राजा चंद्र विजय सिंह चुनाव लड़ रहे थे। तीसरे प्रत्याशी डा. शफीकुर्रहमान बर्क थे। इस चुनाव में राजा चंद्र विजय सिंह को सांसद चुना गया था। इसी चुनाव में रीना कुमारी के लिए प्रचार करने के लिए फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार आये थे। उनके साथ मशहूर हास्य अभिनेता जॉनी वाकर भी थे। जीआइसी मैदान में हुई जनसभा में वह हेलीकाप्टर से पहुंचे थे। उस वक्त कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शिवस्वरूप टंडन व महानगर अध्यक्ष असलम खुर्शीद थे। तत्कालीन महानगर कांग्रेस महामंत्री प्रवक्ता सुधीर पाठक, स्व. हादी हसन अंसारी, कमर सलीम, फहीम मिर्जा, विवेक गुप्ता एवं अनिल शर्मा काले और सुल्तान मुहम्मद खां उन्हें हेलीकाप्टर से मंच तक लेने गए थे। जनसभा के बाद हरथला वाली कोठी पर चाय नाश्ता किया था। रानी रीना कुमारी ने बताया कि दिलीप कुमार के हमारी मां से बहुत अच्छे संबंध थे। हमारे पूरे परिवार को अच्छी तरह से जानते थे। मुंबई में भी कई बार उनसे मुलाकात हुई। उन्होंने बताया कि तीन साल पहले मुंबई में एक शादी समारोह में सायराबानो से मेरी मुलाकात हुई। दिलीप कुमार बीमार होने की वजह से इस शादी में नहीं आ पाए थे। इसलिए घर पर जाकर उनसे मुलाकात की थी। रानी रीना कुमारी कहती हैं कि दिलीप कुमार जैसे अभिनेता बहुत कम होते हैं। मैं उन्हें सच्चे दिल से श्रद्धांजलि देती हूं।

    खामोश कहते ही शांत हो गई थी भीड़ : रानी रीना कुमारी के करीबी सुल्तान मुहम्मद खां का कहना है कि राजकीय इंटर कालेज में हुई जनसभा की कई जिम्मेदारी मेरे पास थीं। एक दिन पहले वहां सपा की जनसभा हुुई थी। ऐसे में जनसभा को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे। बमुश्किल व्यवस्था हो सकी। भीड़ इतनी थी कि पुलिस प्रशासन भी परेशान था। शोर होने पर दिलीप कुमार जी ने कहा खामोश। इतना सुनते ही भीड़ में सन्नाटा छा गया था।