Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rampur News: दूल्‍हे के इंतजार में तैयार बैठी रही दुल्‍हन, बरात लेकर नहीं आए दहेज लोभी

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Sat, 30 Apr 2022 10:18 AM (IST)

    शाहबाद क्षेत्र के ग्राम भोंरकी जदीद निवासी नरेशपाल ने जिला संभल के थाना बनियाठेर क्षेत्र के कस्बा नरौली निवासी सत्यवीर से जनवरी में अपनी बेटी की शादी का कार्यक्रम तया किया था। 28 अप्रैल को बरात आनी थी। शादी से पहले दहेज की मांग करना शुरू कर दिया।

    Hero Image
    गांव में विवाह की पूरी तैयारी कर ली गई थीं।

    रामपुर, जेएनएन। दहेज की मांग पूरी न होने पर दहेजलोभी बरात लेकर नहीं आए। एसपी के आदेश पर पुलिस ने लड़की के पिता की तहरीर पर लड़के समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

    शाहबाद क्षेत्र के ग्राम भोंरकी जदीद निवासी नरेशपाल ने जिला संभल के थाना बनियाठेर क्षेत्र के कस्बा नरौली निवासी सत्यवीर से जनवरी में अपनी बेटी की शादी का कार्यक्रम तया किया था। 28 अप्रैल को बरात आनी थी। आरोप है कि शादी से पहले दूल्हा समेत अन्य सदस्यों ने दहेज की मांग करना शुरू कर दिया। दहेज में एक अल्टो कार एवं 50 हजार की नकदी की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर लड़का पक्ष के लोग बरात लेकर नहीं पहुंचे। गांव में विवाह की पूरी तैयारी कर ली गई थीं। बरात न आने पर नरेश पाल ने मामले की शिकायत एसपी से की। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। एसपी के आदेश पर पुलिस ने सत्यवीर, प्रेमपाल, बंटी, नीतू, विजयपाल, दयाराम, सत्यवीर की मां, सत्यवीर की बहन समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाहिता को दो लाख व कार के लिए मारपीट कर घर से निकाला:  ससुरालियों ने दहेज में दो लाख रुपये व कार की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।मामला केमरी थाना क्षेत्र के ग्राम हीगा नगला का है। गांव निवासी संगीता ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र दिया था। उनका कहना था कि उनकी शादी 15 मई 2019 को थाना बिलासपुर क्षेत्र के मुहल्ला नगरिया कला निवासी पंकज कुमार उर्फ पिंटू के साथ हुई थी। पिता ने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था, लेकिन ससुराली संतुष्ट नहीं हुए। ससुराल वाले शादी के लगभग एक साल बाद कम दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे। दो लाख रुपये व कार की मांग कर रहे थे। पूरी नहीं होने पर सात माह के गर्भधारण अवस्था में मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया। इस कारण अच्छे से इलाज ना होने के कारण गर्भ में पल रहे बच्चा भी मर गया। मारपीट कर घर से निकाल देने के बाद से वह मायके में रह रही है। आरोप है कि 29 मार्च 2022 को पांच बजे आरोपित ससुराली उसके घर आए और जबरदस्ती अपने साथ खींच कर ले जाने लगे। मना करने पर मारपीट की। माता पिता ने बचाया तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की। पति ने जहर खाकर मरने और सभी को जेल भिजवाने की धमकी दी। इस घटना से चौकी भंवरका पुलिस को अवगत कराते हुए तहरीर दी तो उन्होंने जांच की बात कहकर टाल दिया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। कोतवाल विजेंद्र सिंह ने बताया कि पति पंकज कुमार उर्फ पिंटू , ससुर भारत सिंह, सास दीपा रानी, देवर सौरभ कुमार और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।