Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजम खां के खिलाफ यतीमखाना प्रकरण के मुकदमे में हुई गवाही, अब्‍दुल्‍ला के पासपोर्ट मामले में सुनवाई 26 को

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jul 2022 07:24 AM (IST)

    वर्ष 2019 में यतीमखाना बस्ती के लोगों ने शहर कोतवाली में 12 मुकदमे दर्ज कराए थे। इन मुकदमों में आरोप है कि सपा सरकार में आजम खां के इशारे पर उनके साथ मारपीट की गई। घरों में लूटपाट कर बुलडोजर चला दिया गया।

    Hero Image
    रामपुर विधायक आजम खां और स्‍वार विधायक अब्‍दुल्‍ला आजम।

    रामपुर, जागरण संवाददाता। शहर विधायक आजम खां के खिलाफ यतीमखाना प्रकरण के एक अन्य मुकदमे में बुधवार को गवाही हुई। अदालत अब 30 जुलाई को सुनवाई करेगी।

    वर्ष 2019 में यतीमखाना बस्ती के लोगों ने शहर कोतवाली में 12 मुकदमे दर्ज कराए थे। इन मुकदमों में आरोप है कि सपा सरकार में आजम खां के इशारे पर उनके साथ मारपीट की गई। घरों में लूटपाट कर बुलडोजर चला दिया गया। इन मुकदमों में आजम खां के अलावा सेवानिवृत्त सीओ सिटी आले हसन खां, सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल आदि 20-25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इन मुकदमों में ही आजम खां पर भैंस और बकरी चोरी के भी आरोप लगे थे। इन मुकदमों में आजम खां की जमानत मंजूर हो चुकी है। मुकदमों की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट (सेशन ट्रायल) में चल रही है। इनमें एक मुकदमा साजिद की ओर से कराया गया था। बुधवार को मुकदमे में उसकी गवाही हुई। सहायक जिला शाासकीय अधिवक्ता कमल कुमार गुप्ता ने बताया कि गवाही पूरी हो गई है। अब अगली तारीख पर जिरह होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब्दुल्ला के दो पासपोर्ट मामले में 26 को सुनवाई: विधायक अब्दुल्ला के दो पासपोर्ट मामले में बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। पिछली तारीख पर दस्तावेज प्रार्थना पत्र के तलब किए जाने पर बहस हो चुकी है, जिस पर अदालत ने अभी कोई फैसला नहीं दिया है। अदालत 26 को सुनवाई करेगी। सुनवाई के दौरान अब्दुल्ला कोर्ट में पेश हुए। अब्दुल्ला के खिलाफ भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने दो पासपोर्ट बनवाने का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है।