Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद में छात्राओं ने स्कूल जाना छोड़ा, कारण पूछा तो बोलीं, शिक्षक करता है गंदी हरकत

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2022 04:55 PM (IST)

    Teacher Molested Students मुरादाबाद के एक जूनियर हाईस्कूल के शिक्षक से परेशान नौ छात्राएं स्कूल जाने में आनाकानी करने लगी। परिवार वालों ने इसका कारण ...और पढ़ें

    Hero Image
    Teacher Molested Students : अलग-अलग संप्रदाय का मामला होने पर खुफिया तंत्र सक्रिय।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Teacher Molested Students in Moradabad : मुरादाबाद के एक जूनियर हाईस्कूल के शिक्षक से परेशान नौ छात्राएं स्कूल जाने में आनाकानी करने लगी। परिवार वालों ने इसका कारण पूछा तो बच्चियों ने चौंकाने वाली बात बताई। शिक्षक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। इस पर परिवार वालों ने शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित शिक्षक फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि आरोपित शिक्षक की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है। पुलिस जांच में जुटी है। उधर, घटना की जांच करने गए ठाकुरद्वारा के खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) शिवम गुप्ता के सामने छात्राओं ने अनुदेशक की करतूत उजागर कर आक्रोश जताया।

    बीईओ शिवम गुप्ता को बच्चियों ने बताया कि सर, हम तो स्कूल में पढ़ने आते हैं। इश्तियाक जैसे शिक्षक स्कूल में रहेंगे तो हमें पढ़ना ही नहीं है। अभिभावकों ने अनुदेशक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्राथमिकी में नौ छात्राओं का उल्लेख है, लेकिन बीईओ के सामने दर्जन भर से अधिक छात्राओं ने घटना की पुष्टि की।

    इधर, दो संप्रदाय से जुड़ा मामला होने की वजह से खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है।  छात्राओं ने अनुदेशक की अश्लीलता के बारे में बताया। उसके पढ़ाने में दिलचस्पी न होने के बारे में भी जानकारी दी। बीईओने बताया कि छेड़छाड़ के गंभीर आरोप को देखते हुए अनुदेशक को बर्खास्त करने की संस्तुति कर दी है।

    करीब 15 छात्राओं से इस मामले में पूछताछ करने पर इस घटना की पुष्टि की गई थी। छात्राओं के अभिभावकों से भी जानकारी ली गई है। अनुदेशक का बर्खास्त होना तय है। छात्राओं के स्वजन ने बताया कि बेटियों ने बताया कि अनुदेशक कई महीने से अश्लील हरकतें कर रहा था। लोक लाज और परिवार की डांट फटकार से बचने के लिए बेटियों ने नहीं बताया। जब अनुदेशक ने अश्लील सवाल पूछने शुरू किए तो छात्राओं के सब्र का बांध टूट गया। इसके बाद छात्राओं ने स्कूल छोड़ने का निर्णय ले लिया।

    एसपी ने स्कूल जाकर छात्राओं से की पूछताछ

    एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने गुरुवार शाम स्कूल जाकर जांच की। उन्होंने स्कूल के स्टाफ और छात्राओं के स्वजन से जानकारी ली। महिला सिपाही न होने की वजह से उन्होंने छात्राओं से बात नहीं की है। शुक्रवार को महिला पुलिसकर्मी पूछताछ करेंगी। एसपी देहात ने बताया कि छात्राओं के स्वजन ने छेड़छाड़ की घटना की पुष्टि की है। आरोपित की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।

    मूंढापांडे से हुआ था अनुदेशक का स्थानान्तरण

    अनुदेशक लगभग ढाई वर्ष से ठाकुरद्वारा जूनियर हाईस्कूल विद्यालय में तैनात हैं। इससे पहले वह लगभग पांच साल तक मूंढापांडे के स्कूल में तैनात था। उसका निकाह डेढ़ वर्ष पहले हुआ है। अनुदेशक संविदा पर रखे जाते हैं। इनकी नियुक्त 11 माह के लिए होती है। हर साल नवीनीकरण कराना होता है।

    अनुदेशक कक्षा छह से आठवीं तक पढ़ाने के लिए नियुक्त रखे जाते हैं। अनुदेशकों की नियुक्ति उन जूनियर हाईस्कूलों में होती है, जहां छात्र-छात्राओं की संख्या 100 या उससे अधिक होती है। विषय के आधार पर नियुक्ति होती है। लेकिन, विद्यालय की जरूरत के हिसाब से दूसरे विषय भी अनुदेशक पढ़ाते हैं।