Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी क्रिकेट टीम में चुने गए अमरोहा के सुमित चौहान, गेंद और बल्ले दोनों से मैदान में दिखाते हैं कमाल

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 11 Oct 2021 08:29 PM (IST)

    Sumit Chauhan of Amroha selected in UP Cricket Team अमरोहा निवासी क्रिकेटर सुमित चौहान का यूपी की सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। उनका बतौर आल राउंडर चयन से स्वजन व ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।

    Hero Image
    अमरोहा निवासी क्रिकेटर सुमित चौहान का फाइल फोटो

    मुरादाबाद, जेएनएन। Sumit Chauhan of Amroha selected in UP Cricket Team : अमरोहा निवासी क्रिकेटर सुमित चौहान का यूपी की सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। उनका बतौर आल राउंडर चयन से स्वजन व ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। नौगावां सादात क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी सुमित चौहान वर्तमान में बरेली के उपनिदेशक (अर्थ एवं सांख्या) कार्यालय में आशुलिपिक के पद पर तैनात हैं। क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वाले सुमित चौहान तेज गेंदबाज व बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीती 13 व 14 सितंबर को मैनपुरी में टीम चयन के लिए अंतिम ट्रायल हुआ था। जिसमें प्रदेश भर से 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। चयन समिति ने उनकी गेंदबाजी से प्रभावित होकर अंतिम-16 में जगह दी है। यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम ने चयन होने पर सुमित के स्वजन व ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। उनके परिवार में पिता प्यारेलाल, मां कुसुम देवी, भाई अंकुश चौहान व पत्नी मोना हैं।

    गांव के लोग इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दे रहे हैं। सुमित के भाई अंकुश चौहान ने बताया कि चयन की जानकारी सोमवार को सुमित ने उन्हें फोन पर दी है। उन्होंने बताया कि सुमित को बचपन से ही क्रिकेट का जुनून रहा है। कई बार खाना खिलाने के लिए उन्हें मैदान से जबरन घर लाना पड़ता था। तीन साल पहले बरेली में नौकरी लगने के बाद भी क्रिकेट से जुड़े रहे। अंकुश ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह क्रिकेट में अपने गांव व जिले के नाम रौशन करेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner