Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sudhir Saini Murder Case : बेरहमी से की गई थी मुरादाबाद के छात्र की हत्‍या, प्रेम‍िका ने बताई कहानी

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Mon, 27 Sep 2021 07:13 AM (IST)

    Sudhir Saini Murder Case बीटेक छात्र सुधीर सैनी बिलारी के ढकिया नरू गांव का रहने वाला था। वह बरेली के फतेहगंज स्थित एएनए कालेज से बीटेक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। वह पचास हजार रुपये फीस जमा करने के लिए बरेली के लिए निकला था।

    Hero Image
    धारदार हथियार से 16 वार करके दिल, फेफड़े और लीवर तक कर दिया छलनी।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Sudhir Saini Murder Case : बिलारी के बीटेक छात्र की बेहद बेरहमी से हत्या की गई। धारदार हथियार से उस पर ताबड़तोड़ 16 प्रहार करकेदिल, फेफड़े व लीवर को छलनी कर दिया गया। सुधीर के शरीर पर धारदार हथियार के जख्म बर्बरतापूर्वक हत्या की कहानी बयां कर रहे हैं। पुलिस नामजद लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीटेक छात्र सुधीर सैनी बिलारी के ढकिया नरू गांव का रहने वाला था। वह बरेली के फतेहगंज स्थित एएनए कालेज से बीटेक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। 23 सितंबर को वह पचास हजार रुपये फीस जमा करने के लिए बरेली के लिए निकला था। घर नहीं लौटने पर स्वजन ने उसकी तलाश शुरू की। शनिवार शाम उसका शव मूंढापांडे स्थित गणेश घाट के जंगल में पड़ा मिला था। पहचान मिटाने के लिए तेजाब डालकर चेहरे को जलाया गया था। एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने भी मौका मुआयना किया। मृतक के स्‍वजन ने छात्र की प्रेमिका के पिता, चाचा और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार को छात्र के शव का पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान छात्र की मौत चाकू के ताबड़तोड़ प्रहार से होने की पुष्टि हुई। चाकू के प्रहार से उसका दिल, लीवर और लंग्स छलनी हो गए थे। मरने के बाद उसे जलाया गया। चेहरे पर भी कई वार किए गए थे। एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।

    शराब की बोतल फोड़कर पेट में घोप दी : हत्यारे इस कदर जुनूनी थे कि उन्होंने सांस थमने तक सुधीर पर वार  किए। इसके बाद भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो शराब की बोतल फोड़कर उसके पेट में घोंप दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सुधीर की मौत लापता होने वाले दिन ही हो गई थी। मरने के बाद उसे तेजाब से जलाने की पुष्टि हुई है। उसकी लाश से मिले कैमिकल को जांच के लिए फोरेंसिक लैब को भिजवा दिया है। वहीं से पता लगेगा कि किस कैमिकल को डालकर सुधीर की लाश को जलाया गया है।

    प्रेमिका ने पुलिस के सामने कुबूला सच : पुलिस की पूछताछ में सुधीर सैनी की प्रेमिका ने सच्चाई बता दी है। इसी के आधार पर पुलिस उसके हत्यारों तक पहुंच गई है। प्रेमिका के रिश्तेदारों को भी पुलिस हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर चुकी है। उन्होंने भी सुधीर की हत्या के संबंध में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी दी है। पुलिस हत्या का पर्दाफाश करने के लिए तानाबाना बुन रही है।