Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम उप्र के थानों में गूंजी गजरौंला में रजुआ को मुठभेड़ में पकड़ने की कहानी, अब दूसरे जिलों की पुलिस भी रजुआ से करेगी पूछताछ

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 05 Apr 2021 06:57 PM (IST)

    कुख्यात अपराधी रजा मोहम्मद उर्फ रजुआ व उसके साथी दिलशाद को मुठभेड़ में दबाेचने की कहानी पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के थानों में गूंजी है।एसपी के माध्यम से वायरलेस सिस्टम के जरिए मेरठ व बरेली जोन के सभी जनपदों के एसपी को दोनों अपराधी को पकड़ने की सूचना दी गई है।

    Hero Image
    गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़ व बागपत पुलिस कर सकती है पूछताछ, वायरलेस से दी गई सूचना।

    मुरादाबाद, (सौरव प्रजापति)। कुख्यात अपराधी रजा मोहम्मद उर्फ रजुआ व उसके साथी दिलशाद को मुठभेड़ में दबाेचने की कहानी पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के थानों में गूंजी है। पुलिस अधीक्षक के माध्यम से वायरलेस सिस्टम के जरिए मेरठ व बरेली जोन के सभी जनपदों के एसपी को दोनों अपराधी को पकड़ने की सूचना दी गई है। दोनों बदमाशों के ठीक होने पर कई जनपदों की पुलिस पूछताछ भी कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ के सिम्भवली थाना क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी रजा मोहम्मद उर्फ रजुआ बड़ा अपराधी है। उसके खिलाफ जिला गौतमबुद्धनगर के दनकौर, बादलपुर, अलीगढ़ के थाना खैर, जवां, लोधी, कारसी व बुलंदशहर के थाना शिकारपुर, सिकंदराबाद, डिबाई, खुर्जानगर, अनूपशहर में लगभग 30 मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा बागपत के अलग-अलग थानों में भी दस से अधिक मुकदमे हैं। पुलिस के मुताबिक यह वो रिकार्ड है जो उन्हें तत्काल उपलब्ध हो गया। लेकिन, गहनता के साथ छानबीन की जाएगी कि तो वेस्ट यूपी के प्रत्येक जनपद में रजुआ के खिलाफ मुकदमा दर्ज मिलेगा। दिलशाद के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। रजुआ वेस्ट यूपी के कुख्यात अपराधियों में से एक है। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि पुलिस आफिस के द्वारा मेरठ व बरेली जोन के 17 जनपदों की पुलिस को रजुआ को मुठभेड़ में पकड़ने की सूचना वायरलेस सिस्टम के माध्यम से दी गई है। ताकि वहां पर अगर किसी मुकदमें में वांछित चल रहा होगा तो संबंधित थाने की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सके। बताते हैं कि गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़ व बुलंदशहर की पुलिस इनसे पूछताछ कर सकती है। चूंकि यहां पर ही सर्वाधिक मुकदमें दर्ज हैं।

    गांजे की तस्करी भी करता था रजुआ

    रजुआ न सिर्फ लूटपाट, दुष्कर्म जैसे अपराध करता था बल्कि अफीम-गांजे की तस्करी भी करता था। 28 फरवरी की रात को उसे गौतमबुद्धनगर के थाना फेस-2 की पुलिस ने एक चोरी की बाइक के साथ तीन किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया था। 29 फरवरी को उसका चालान कर जेल भेजा गया था। वहां के बाद फिर से उसने गजरौला, हसनपुर व उझारी में वारदात को अंजाम दिया था।

    सर्राफ व भाई को पकड़ने के लिए तीन टीम गठित

    लूटपाट का सामान खरीदने वाले बुलंदशहर के सराफ व रजुआ के भाई उमर मोहम्मद को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। वो, लगातार दबिशें देकर उनकी तलाश में जुटी हैं। मगर, अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने दावा किया है कि दोनों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीमें लगी हुई हैं।