रुड़की में बढ़ाए गए चार ट्रेनों के स्टापेज
रुड़की में चल रहे कलियर शरीफ उर्स में यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते चार ट्रेनों का स्टापेज किया गया है।
जासं, मुरादाबाद : रुड़की में चल रहे कलियर शरीफ उर्स में यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मंडल रेल प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत रुड़की स्टेशन पर नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त 4 अन्य ट्रेनों के स्टापेज भी दिए गए हैं। इनमें दुर्गियाना एक्सप्रेस (02357/58), अमृतसर न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (02407/08), डिब्रूगढ़-दिल्ली स्पेशल (05933/34) और न्यू जलपाई गुड़ी अमृतसर हमसफर एक्सप्रेस (04653/54) के स्टापेज बढ़ाए गए हैं। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि इन ट्रेनों के स्टापेज दिए जाने से उर्स में आने वाले जायरीनों को सहूलियत होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।