स्टेडियम मे शिवा का सम्मान, मिला एक लाख का चेक
फिरकी के नये सूरमा और मुरादाबाद के हीरो क्रिकेटर शिवा सिंह का गुरुवार को सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम मे भव्य स्वागत हुआ।
By Edited By: Updated: Fri, 09 Feb 2018 11:05 AM (IST)
मुरादाबाद : फिरकी के नये सूरमा और मुरादाबाद के हीरो क्रिकेटर शिवा सिंह का गुरुवार को सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम मे भव्य स्वागत हुआ। वहां जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की ओर से जारी एक लाख रुपये का चेक सिटी मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह ने शिवा को सौपा। साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट ने बुके देकर शिवा को शुभकामनाएं भी दी। शिवा के घर पर भी दिनभर बधाई देने वालो का तांता लगा रहा। सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम मे मौजूद सभी खिलाडि़यो ने शिवा का गर्मजोशी से स्वागत किया। अपने बीच खेलने वाले खिलाड़ी की इतनी बड़ी उपलब्धि पर स्टेडियम मे मौजूद सभी खिलाड़ी गौराान्वित नजर आए। स्वागत सम्मान के मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विनय कुमार ने कहा कि शिवा ने मुरादाबाद ही नही पूरे भारत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है। यह मुरादाबाद और प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उन्होने स्टेडियम मे मौजूद सभी खिलाडि़यो को शिवा से सीख लेने की सलाह दी। इस मौके पर उलार प्रदेश वालीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रणदीप सिंह गिल, जसवीर सिंह, संजय अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद रहे। ---------------- शिवा ने दो घंटे किया अभ्यास, बहाया पसीना -स्वागत सम्मान के बाद शिवा ने मैदान पर दो घंटे प्रैक्टिस कर जमकर पसीना बहाया। प्रैक्टिस के समय शिवा ने अपनी बैटिग पर अधिक फोकस किया। इसके साथ ही उन्होने गेदबाजी भी की। प्रैक्टिस के समय वहां मौजूद क्रिकेट खिलाड़ी उन्हे बॉलिंग करते देखने के लिए आतुर नजर आए। इस दौरान शिवा ने स्टेडियम के क्रिकेट खिलाडि़यों को कई टिप्स भी दिए। ------------------- इन्सेट सेल्फी लेने की रही होड़ -स्टेडियम मे मौजूद अन्य खिलाडि़यो मे शिवा के साथ सेल्फी लेने की होड़ रही। शिवा ने भी किसी को निराश न कर सभी के साथ सेल्फी खिचाई। सादगी की पेश की मिशाल अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप मे परचम लहराने के बाद शिवा जब सोनकपुर स्टेडियम पहुंचे तो पहले की तरह ही अपने बीच के खिलाडि़यो से मिले। साथ के खिलाडि़यो ने गले मिलकर शिवा को बधाई दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।