Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Durga Puja 2022 और दीपावली के लिए अक्टूबर से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें ट्रेनों का शेड्यूल

    By JagranEdited By: Samanvay Pandey
    Updated: Tue, 27 Sep 2022 03:57 PM (IST)

    Special Trains for Durga Puja 2022 रेलवे दुर्गा पूजा और दीपावली पर घर जाने वालों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। अक्टूबर से चलने वाली इन ट्रेनों में आरक्षण शुरू हो गया है। दूसरे चरण में कुछ और स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा सकती है।

    Hero Image
    Special Trains for Durga Puja 2022 : जम्मूतवी, वाराणसी लखनऊ आदि स्थानों के लिए चलेगी

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Special Trains for Durga Puja 2022 : रेलवे दुर्गा पूजा और दीपावली पर घर जाने वालों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। पहले चरण में अक्टूबर से चलने वाली इन ट्रेनों में आरक्षण शुरू हो गया है। दूसरे चरण में कुछ और स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा सकती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल प्रशासन त्योहार में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पहले चरण में छह जोड़ी ट्रेनें चलाने वाला है। कुछ ट्रेनें दुर्गा पूजा के समय चलायी जाएंंगी तो कुछ ट्रेनों को दीपावली व छठ पूजा के समय चलाया जाएगा। सभी ट्रेनें मुरादाबाद होकर विभिन्न स्थानों के लिए जाएगी।

    स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल

    • दो अक्टूबर से 15 नवंबर तक वारणसी से कटरा के लिए चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को कटड़ा से रात 11:20 बजे सोमवार को दोपहर 1:25 बजे मुरादाबाद से चलकर रात 11.45 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी। वाराणसी से प्रत्येक मंगलवार सुबह 6:15 बजे, मुरादाबाद से शाम 6:50 बजे चलकर बुधवार सुबह 11:55 बजे कटड़ा पहुंच जाएगी।
    • कोलकता से हरिद्वार के लिए एक नवंबर को सुविधा स्पेशल कोलकता से सुबह 11.25 बजे, दो नवंबर को दोपहर तीन बजे मुरादाबाद से चलकर हरिद्वार शाम छह बजे पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन दो नवंबर को हरिद्वार से रात 8:30 बजे मुरादाबाद से रात 12:02 बजे चलकर तीन नवंबर की रात 3:55 बजे पहुंच जाएगी।
    • कोलकता हरिद्वार के बीच 18 अक्टूबर से 13 नवंबर तक तक पूजा स्पेशल चलायी जाएगी। यह ट्रेन सुविधा स्पेशल के समय पर चलेगी।
    • दिल्ली-वाराणसी के बीच 18 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलेगी। प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को रात 11 बजे, मुरादाबाद से रात 2:40 बजे, चन्दौसी से रात 3:22 बजे चलकर अगले दिन शाम 4:35 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन बुधवार, शनिवार व सोमवार को वाराणसी से शाम 6:30 बजे, अगले दिन चन्दौसी सुबह 8:35 बजे, मुरादाबाद से सुबह 9:38 बजे चलकर दोपहर एक बजे दिल्ली पहुंच जाएगी।
    • हजरत निजामउद्दीन-लखनऊ के बीच तीन अक्टूबर से सात नवबंर तक स्पेशल ट्रेन चलेगी। प्रत्येक सोमवार को रात 9:45 बजे, मुरादाबाद से रात 12:55 बजे चलकर मंगलवार सुबह 6:30 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार लखनऊ से शाम 7:05 बजे, मुरादाबाद से रात 1:53 बजे चलकर तड़के 5:30 बजे निजामउद्दीन पहुंच जाएगी।
    • आनंद विहार वाराणसी के बीच चार अक्टूबर से 9 नवंबर तक स्पेशल ट्रेन चलेगी। आनंद विहार से प्रत्येक बुधवार रात शाम 6:15 बजे मुरादाबाद से रात 9:10 बजे चलकर मंगलवार की सुबह 8:05 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी से रात 7:30 बजे, मुरादाबाद से सुबह 6:25 बजे चलकर आनंद विहार सुबह 9:30 बजे पहुंच जाएगी।

    स्पेशल ट्रेनों में आरक्षण मिलना शुरू

    दुर्गा पूजा और दीपावली के लिए शुरू की गईं स्पेशल ट्रेनों में एसी और स्लीपर श्रेणी के कोच लगाए गए हैं। इन ट्रेनों के लिए आरक्षण विंडो खोल दी गई है। आरक्षण काउंटर या आइआरसीटीसी के ऑनलाइन पोर्टल से स्पेशल ट्रेनों में सीट बुक कराई जा सकती है।

    comedy show banner
    comedy show banner