Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: उत्तराखंड के मदरसों में श्रीराम कथा; यूपी में समाजवादी पार्टी के सांसद डा. एसटी हसन ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, कही ये बात

    Updated: Tue, 30 Jan 2024 08:05 AM (IST)

    Moradabad News In Hindi Today अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अधीन संचालित 117 मदरसों में भी श्रीराम की कथा पढ़ाई जाएगी। वक्फ बोर्ड इसी सत्र से मदरसों के पाठ्यक्रम में यह बदलाव करने जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के बयान पर मुरादाबाद के सांसद ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

    Hero Image
    "मदरसों में श्रीराम का पाठ पढ़ाना स्वीकार नहीं"

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। लोकसभा में सपा के नेता सदन एवं मुरादाबाद के सांसद डा. एसटी हसन ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वह इस प्रकार के बयान देते हैं, ताकि देश की दो बड़ी आबादी में नफरत पैदा हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की मदरसों में श्रीराम का पाठ पढ़ाए जाने की बात भी इसके आगे की कड़ी है। सरकार लागू भी कर दे तो भी मदरसा संचालक इसे स्वीकार नहीं करेंगे, क्योंकि मदरसों में इस्लाम की शिक्षा दी जाती है। मेरा मदरसों में श्रीराम का पाठ पढ़ाने की बात करने वालों से सवाल है कि क्या वे शिशु मंदिर विद्यालयों में कुरआन की हिदायतों को पढ़ाने की व्यवस्था कर सकते हैं?

    नफरत पैदा होने वाली बात

    सांसद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश पर मुस्लिम शासकों ने सैकड़ों साल शासन किया है। इस दौरान उन्होंने अच्छे-बुरे सभी काम किए। अब कोई यह कहने लगे कि ताजमहल और लालकिला मंदिर हैं, यह कौन सी बात हुई। मुगल हो या अन्य शासक पुस्तकों से हटाकर उनके इतिहास को मिटाया नहीं जा सकता है। इससे नफरत पैदा होती है।

    ये भी पढ़ेंः IAS Transfer In UP: कानपुर नगर के डीएम विशाख जी. संभालेंगे अलीगढ़, डेढ़ साल डीएम रहे इंद्र विक्रम सिंह गाजियाबाद भेजे

    सांसद ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पलटीमार हैं। पांच बार उन्होंने पलटी मारी है। लालच में भाजपा के साथ जाना अच्छा ही रहा। चुनाव के बाद यह करते तो अधिक नुकसान होता। आइएनडीए महागठबंधन मजबूती से खड़ा है। हो सकता है कि महागठबंधन जीता तो नीतीश कुमार पलटी मारकर हमारे साथ आ जाएं। उनका इतिहास ही ऐसा है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महागठबंधन के साथ हैं। उम्मीद है कि महागठबंधन मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगा।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: मौसम ने दी यूपी के लोगों को राहत भरी खबर, शीतलहर की कई जिलों से विदाई, कड़ाके की ठंड से मिलेगी राहत

    मुस्लिम वोट को लेकर विपक्ष कर रहा राम मंदिर का विरोध

    संस, बहजोई (संभल)। राम हमारे आराध्य हैं, हमारी आस्था हैं, हमारे आदर्श हैं। राम राजनीति के विषय नहीं होने चाहिए। विपक्ष मुसलमानों के वोट हासिल करने को राम मंदिर का विरोध कर रहा है। जनता ने महागठबंधन को नकार दिया है। भाजपा एक समुद्र है, जिसमें समान विचारधारा वाले लोग नदी और नालों की तरह समाहित हो जाते हैं। यह बात जिले के प्रभारी मंत्री पशुपालन एवं डेयरी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कही।

    नीतीश कुमार के एनडीए में प्रवेश करने को लेकर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल ने विपक्ष पर निशाना साधा। बोले, जो लोग राम मंदिर को लेकर राजनीति कर रहे हैं, वह सिर्फ मुसलमानों के वोट हासिल करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। नागरिकता के कानून के सवाल पर कहा- यह पहले से ही लागू है।