सौर ऊर्जा से जगमगाया मुरादाबाद का हुमायूंपुर गांव, 270 घरों में पहुंच रही बिजली
मुरादाबाद का हुमायूंपुर गांव सौर ऊर्जा के क्षेत्र में एक मिसाल बनकर उभरा है। 270 घरों में सौर ऊर्जा से बिजली पहुंच रही है। 50 सोलर पंप और 3 आटा चक्कियां भी सौर ऊर्जा से चल रही हैं। पंचायत घर में लगा 30 किलोवाट का सोलर पैनल 26 घरों को भी बिजली दे रहा है।
मोहसिन पाशा, मुरादाबाद। जहां सोच और संकल्प स्पष्ट हो... हर चुनौती स्वीकारने की इच्छा हो, जिम्मेदारियों से आगे कुछ अलग करने का जुनून हो तो पहचान कुछ अलग ही बनती है। एक ऐसी मिसाल बनती है। बिजली का खर्चा कम करने का संकल्प लेने वाले मुरादाबाद जिले के गांव हुमायूंपुर के युवा प्रधान अभिषेक चौधरी ने ऐसा ही कर दिखाया है।
गांव के 338 परिवारों में 270 घर सौर ऊर्जा से रोशन हो रहे हैं। 50 सोलर पंप के साथ तीन आटा चक्की भी सौर ऊर्जा से संचालित की जा रही है। खास बात यह है कि पंचायत घर में 30 किलोवाट का सोलर पैनल लगा रखा है। जिससे पंचायत घर के साथ 26 घरों को भी बिजली की सप्लाई दी जा रही है।
सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन करके ग्राम पंचायत करीब सवा लाख रुपये प्रति वर्ष आय भी कर रही है। सोलर गांव के रूप से चयन के लिए प्रदेश सरकार ने गांव केंद्र सरकार के लिए नामित किया है।
जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित हुमायूंपुर ग्राम पंचायत की आबादी करीब 2200 है। यह पंचायत पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा आत्मनिर्भरता का एक प्रेरणादायक उदाहरण बन चुकी है। गांव में 83 प्रतिशत घर और सभी सार्वजनिक व निजी संस्थान सौर ऊर्जा से संचालित हैं।
चार हजार किलोवाट से अधिक क्षमता के सौर ऊर्जा पैनल स्थापित किए गए हैं। गांव की सड़कें और सभी घर एलईडी से रोशन हैं। जल संरक्षण के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग व सोकपिट हैं। किसान सोलर पंप से सिंचाई कर रहे हैं।
ऐसे की शुरूआत
ग्राम प्रधान अभिषेक चौधरी का कहना है कि गांव में बिजली के बिल अधिक आते थे। वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऊर्जा संरक्षण अभियान से प्रेरित होकर गांव को सोलर गांव बनाने का प्रयास शुरू किया गया।
कई लोगों को उनके घर जाकर सौर ऊर्जा के लाभ के बारे में जागरूक किया गया। ग्रामीणों को पीएम सूर्य योजना का लाभ दिलवाया। कई ग्रामीणों ने खुद ही सोलर पैनल लगवाए।
यह भी पढ़ें: यूपी में दो गुना तेजी से बढ़ेगा Solar Plant इंस्टॉलेशन, CM योगी का बड़ा एलान; कब लगेगा आपके घर पर?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।