Social service in the corona epidemic : रेजोनेंस कोरोना पीड़ित परिवार के बच्चों को देगा निश्शुल्क कोचिंग
कोरोना महामारी में सभी अलग-अलग तरीके से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। ऐसे में रेजोनेंस ने कोविड पीड़ित परिवार के बच्चों को निश्शुलक कोचिंग देने की की घोषणा की है। इस विशेष छात्रवृत्ति का नाम व शिक्षा संबल रखा गया है।

मुरादाबाद। कोरोना महामारी में सभी अलग-अलग तरीके से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। ऐसे में रेजोनेंस ने कोविड पीड़ित परिवार के बच्चों को निश्शुलक कोचिंग देने की घोषणा की है। इस विशेष छात्रवृत्ति का नाम शिक्षा संबल रखा गया है।
यह योजना उन बच्चों के लिए जिनके माता-पिता का कोरोना के चलते निधन हो गया है। यह सुविधा पूरे भारत में 50 से अधिक शहरों में स्थित रेजोनेंस के शिक्षण केंद्रों पर उपलब्ध होगी। अगर ऐसा कोई विद्यार्थी रेजोनेंस के ऑनलाइन के दूरस्थ पाठ्यक्रम में अध्ययन करना चाहतता है तो लाभ ले सकता है। शिक्षा संबल की घोषणा करते हुए संस्थान के प्रंबंध निदेशक आरके वर्मा ने बताया कि हमारा हमेशा प्रयास एवं संकल्प रहता है कि देश में किसी प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों का संस्थान की ओर से सहयोग किया जाए। इस वैश्विक महामारी में भी हम इसके पीड़ित परिवारों का सहयोग कर रहे हैं ताकि छात्रों के सपने पूरे हो सकें। जो भी विद्यार्थी रेजोनेंस के शिक्षा संबल योजना का लाभ लेना चाहते हैं वे 935290556 फोन कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। siksha.sambal@resonance.ac.in पर ईमेल के लिए आवेदन किया जा सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।