मुरादाबाद में रसोई गैस से भरे जा रहे पांच लीटर वाले छोट सिलेंडर, आपूर्ति विभाग ने छापा मारकर जब्त किया सामान
LPG Cylinder आपूर्ति विभाग की टीम ने कटघर थाना क्षेत्र में छापामार कर बड़े सिलिंडर से छोटे सिलिंडर में भरते हुए पकड़ा। टीम ने सिलिंडर सीज करने के साथ ही महिला समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए जिलाधिकारी से अनुमति मांगा है।

मुरादाबाद, जेएनएन। Small Cylinders Filled with Domestic LPG Cylinder : आपूर्ति विभाग की टीम ने कटघर थाना क्षेत्र में छापामार कर बड़े सिलिंडर से छोटे सिलिंडर में भरते हुए पकड़ा। टीम ने तीस सिलिंडर सीज करने के साथ ही आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत महिला समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए जिलाधिकारी से अनुमति मांगा है।जिलाधिकारी को कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि कटघर थाना क्षेत्र के संजय नगर (डबल फाटक) में रसोई गैस चूल्हा बेचने व मरम्मत करने की दुकान है। यहां रसोई गैस सिलिंडर से छोटे सिलिंडर में गैस भरी जाती है।
पीएनजी से चलने वाली कारों में भी गैस भरी जाती है। इससे आग लगने की खतरा होता है। जिलाधिकारी के आदेश पर क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी जितेंद्र सिंह टीम के साथ शनिवार दोपहर तीन बजे छापामारा। दुकान पर मौजूद मिले एक पुरुष और महिला ने पूछताछ करने पर पता चला कि रसोई गैस आपूर्ति करने वाले हाकर से ब्लैक में गैस सिलिंडर खरीदते हैं, बड़े सिलिंडर से छोटे सिडिंलर में भर कर कई गुना अधिक कीमत लेकर बेचते हैं।
पीएनजी गैस से चलने वाली कार में भी बड़े सिलिंडर से गैस भरी जाती है। टीम ने गैस भरने की मशीन व अन्य उपकरण मिले। टीम ने 20 बड़े सिलिंडर और दस छोटे सिलिंडर व उपकरण को सीज कर कर गैस एजेंसी को सुपुर्दगी में दे दिया। जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि दुकान चलाने वाली महिला व एक पुरुष के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराने के लिए जिलाधिकारी को फाइल भेजा है। स्वीकृति मिलते ही कटघर थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।