Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hazrat Ali Birth Day 2022 : मेरा मौला हैदर की लगीं सदाएं, हजरत अली के जुलूस में बिखरी निस्बत की छटा

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 16 Feb 2022 03:54 PM (IST)

    Hazrat Ali Birth Day 2022 हजरत मुहम्मद साहब के दामाद के हजरत अली के यौमे विलादत का जश्न शहर में जगह-जगह मनाया गया। नज्रो नियाज के साथ ही जुलूसे अली में मौला ए कायनात की शान में नारेबाजी होती रही। मेरा मौला हैदर आदि नारे लगाए गए।

    Hero Image
    Hazrat Ali Birth Day 2022 : फैजगंज से दरगाह शाह मुकम्मल साहब पर जुलूस संपन्न हुआ

    मुरादाबाद, जेएनएन। Hazrat Ali Procession : हजरत मुहम्मद साहब के दामाद के हजरत अली के यौमे विलादत का जश्न शहर में जगह-जगह मनाया गया। नज्रो नियाज के साथ ही जुलूसे अली में मौला ए कायनात की शान में नारेबाजी होती रही। शेरे मर्दां, शेरे यजदां, कूव्वते परवर दिगार, लाइफ्ता इल्ला अली सेफ लाए जुल्फिकार, मेरा मौला हैदर आदि नारे लगाए गए। मंगलवार की शाम असर की नमाज के बाद खानकाहे नियाजिया से जुलूसे अली पूरी शानो शौकत से निकाला गया। खानकाह बुजुर्ग सैयद सलामत मियां ने जुलूस की शुरुआत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद हजरत अली की शान में मनकबती कलाम का नजराना पेश करते हुए निस्बती कलाम पेश करते हुए अकीदतमंद जा रहे थे। बताया गया कि शहंशाहे रुहानियत, मुश्किल कुशा, दामादे मुस्तफा आज के दिन दुनिया में तशरीफ लाए हैं। हम अकीदतमंदों के लिए यह खुशी का दिन है। जामा मस्जिद, हाफिज बनने की पुलिया पर जुलूस का स्वागत किया गया। इसके साथ ही जुलूस इंद्रा चौक, चांद वाली मस्जिद, गलशहीद चौराहा होते हुए ईदगाह मैदान के अंदर स्थित दरगाह हजरत सैयद शाह मुकम्मल पर संपन्न हुआ। यहां हजरत अली की शान में महफिल सजाई गई।

    इसके बाद सैयद सलामत मियां नियाजी ने मुल्क में खुशहाली और तरक्की की दुआ कराई। इसमें दरगाह सज्जादानशीन सैयद शिब्ली मियां, सैयद अहमद कमाल गुल्लू मियां, सैयद सरवर मियां, नवाब हयातुन्नबी खां के अलावा मसूसुदल हसन, नदीम इस्हाकी, नदीम नियाजी, आजम नियाजी समेत तमाम अकीदतमंद मौजूद रहे।

    शहर में नज्रो नियाज, लंगर तकसीमः हजरत अली के यौमे विलादत के मौके पर शहर में जगह-जगह नज्रो नियाज का सिलसिला शाम तक चलता रहा। मुहल्ला चौकी हसन खां में लंगर वितरित किया गया। इसमें मुहम्मद आमिर, फरीद अहमद, सूफी नईम साबरी, अकील साबरी, शामिर, शकील बाबी, इमरान खां, मोबीन खां, मुहम्मद अनस, मुहम्मद आमिर आदि ने लंगर तकसीम किया।