Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक शाम गायिका कल्पना पटवानी के नाम, कड़ाके की ठंड और ओस की बूंदों के बीच भोजपुरी गीतों ने समा बांधा

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 06 Feb 2022 12:58 PM (IST)

    Bhojpuri Singer Kalpana Patwani भोजपुरी जगत की प्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवानी ने वसंती मौसम में कड़ाके की ठंड और आसमान से गिरती ओस की बूंदों के बीच अपने वसंती गीतों से समा बांधा। वसंत की शाम कल्पना के नाम रही।

    Hero Image
    पूर्वांचलवासी परिवार की ओर से भोजपुरी गायिका कल्पना पटवारी की भजन संध्या में उमड़े लोग

    मुरादाबाद, जेएनएन। Bhojpuri Singer Kalpana Patwani : भोजपुरी जगत की प्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवानी ने वसंती मौसम में कड़ाके की ठंड और आसमान से गिरती ओस की बूंदों के बीच अपने वसंती गीतों से समा बांधा। वसंत की शाम कल्पना के नाम रही। लाइनपार के रामलीला मैदान में मां सरस्वती की वंदना के साथ शुरू हुई भजन संध्या में कल्पना पटवारी को सुनने भीड़ जुटी। खचाखच भरे पंडाल में भजन संध्या से वसंत का आगाज कराने वाली कल्पना पटवारी ने एक के बाद एक प्रस्तुत दी तो श्रोता भी तालियां बजाकर गर्मजोशी से भर गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने भोजपुरी गीतों के साथ होली के गीतों को प्रस्तुत करके सभी को मंत्र मुग्ध किया। पूर्वांचलवासी परिवार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने किया। कल्पना पटवारी ने बालीवुड के गीत और भोजपुरी लोक संगीत की प्रस्तुति दी। रात दस बजे तक चले इस कार्यक्रम को सुनने लोग पहुंचे। उनके भजन और गीतों पर लोग थिरके बिना नहीं रह सके। कल्पना पटवारी ने कजरी, जट जटइन नृत्य, मुखौटा नृत्य, कमला पूजा जैसे नृत्य की प्रस्तुति दी।

    न हमसे भांगिया पिसाई ए गणेश के पापा, जेकर नाथ भोले नाथ ऊ अनाथ कैसे होई, निमिया के डढ़िया मईया के लागे बड़े सुहावना हो कि भोरवे हो भोरवे ना, दिल हुम हुम करें घबराए...गीतों की प्रस्तुति से सभी की वाहवाही बटोरी। भजन संध्या से पहले वसंत पंचमी पर मां का आह्वान किया किया। सुबह सात बजे माता का श्रृंगार किया गया और मां सरस्वती की पूजा की गई। पूजा अर्चना वाराणसी व स्थानीय 11 पुरोहितों ने कराई। पुरोहितों के मंत्रोचारण पर 108 महायज्ञशाला में आहुति देकर परिवार के कल्याण के लिए प्रार्थना की।

    पांच दम्पती में विशाल सिंह गोलू, परिमल श्रीवास्तव, भूपेश सिंह, उमेश भारती, डीबी सिंह, सुधीर सिंह ने यजमानी की। इसमें दोपहर को प्रसाद वितरण व सहभोज कराया गया। मां सरस्वती की झांकी भी निकाली गई, जिसके दर्शन करने को भीड़ उमड़ी। पंडित कृष्ण पाठक, श्रवण पांडे ने पूजन किया। इस मौके पर आयोजक स्कोलर्स डेन के निदेशक विवेक ठाकुर, घनश्याम सिंह मुनिंद्र सिंह, एसएन सिंह, दिनेश सिंह, अरविंद दुबे का सहयोग रहा। इस मौके पर एडीआरएम एनएन सिंह, राजेश चौबे, एमपी चौबे, आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य हेमंत झा मौजूद रहे।