Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद में शाह बुलाकी साहब की दरगाह पर पतीला पलटा, 12 झुलसे Moradabad news

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Tue, 29 Oct 2019 03:22 PM (IST)

    दरगाह पर उर्स के दौरान लंगर लेने को लेकर छीना झपटी होने पर दाल का पतीला पलट गया। करीब दर्जन लोग झुलस गए। सभी को ज‍िला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

    मुरादाबाद में शाह बुलाकी साहब की दरगाह पर पतीला पलटा, 12 झुलसे Moradabad news

    मुरादाबाद। चक्कर की मिलक मेंहजरत शाह बुलाकी साहब की दरगाह पर उर्स के दौरान लंगर लेने को लेकर छीना झपटी होने पर दरगाह पर गर्म दाल का पतीला पलट गया। इस दौरान 12 लोग झुलस गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मुहल्ला चक्कर की मिलक में हजरत शाह बुलाकी साहब की दरगाह पर उर्स चल रहा है। उर्स के दौरान यहां हर साल दाल रोटी का लंगर चलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छीना झपटी में हुई घटना 

    उर्स में मंगलवार को लंगर खाने में दाल तैयार हो रही थी। वहां से जैसे ही लोग गरम दाल का पतीला लेकर बांटने के लिए चले भीड़ ने उन्हें घेर लिया। लंगर पाने को लेकर छीना झपटी होने लगी। इससे पतीला ले जाने वालों की हाथ से छूटकर गिर गया। गरम दाल से युसूफ 35 पुत्र अब्दुल सलाम, अमरीन 10, रिजवाना पुत्री नासिर हुसैन, अहमद रजा 18 पुत्र अब्बास, यामीन 35 पुत्र मोइनुद्दीन, गुड्डू 28 पुत्र प्यारे, अब्दुल कुद्दुस पुत्र मोहम्मद शाहिद 12 लोग झुलस गए।

    झुलसे लोगों को ज‍िला अस्‍पताल में कराया भर्ती 

    झुलसने में अहमो रजा बिहार के किशनगंज जिले के बरचोड़ी गांव का रहने वाला है वह यहां मदरसे का छात्र है। अब्दुल कुद्दूस ढूंढा वाला रामपुर के रहने वाले हैं। वह उर्स में शामिल होने के लिए आए हुए थे। बाकी झुलसे हुए सभी लोग चक्कर की मिलक के निवासी हैं। पतीला पलटने के बाद झुलसे लोगों को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया। यहां सभी का इलाज किया जा रहा है।