Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वार्थ सिद्धि योग आज, जान‍िए क्‍या है खास‍ियत, कौन-कौन से शुभ कार्य कर सकते हैं आज

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Fri, 06 Nov 2020 02:06 PM (IST)

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कोई भी नया कार्य जो कि सर्वार्थ सिद्धि योग में प्रारंभ किया जाता है वह निश्चित ही सफलतापूर्वक संपन्न होता है तथा इच्छित फल प्रदान करता है। यह योग विशेष वारों को पड़ने वाले विशेष नक्षत्रों के योग से निर्मित होता है।

    ज्योतिषाचार्य पंडित सुरेंद्र शर्मा, श्री हरि ज्योतिष संस्थान, मुरादाबाद।

    मुरादाबाद, जेएनएन। कोई भी शुभ कार्य करने की सोच रहे हैं तो इस महीने मुहूर्त की कोई कमी नहीं है। आप अपनी सुविधा अनुसार त‍िथ‍ि का चुनाव कर सकते हैं। करवाचौथ के बाद आज सर्वार्थ सिद्धि योग आज है। इसमें भी आप कई तरह के शुभ कार्य कर सकते हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री हरि ज्योतिष संस्थान के ज्योतिषाचार्य पंडित सुरेंद्र शर्मा ने बताया क‍ि सिद्धि योग किसी शुभ कार्य को करने का शुभ मुहूर्त होता है। बिना शुभ मुहूर्त के कोई भी कार्य करना लाभकारी नहीं होता, लेकिन कई बार किसी कारणवश मुहूर्त से पहले जरूरी कार्य करने पड़ सकते हैंं। ऐसे में पुनः शुभ मुहूर्त की गणना करना मुश्किल है लेकिन शास्त्रों में इसका भी समाधान दिया गया है। इस स्थिति में आप सर्वार्थ सिद्धि योग में उस कार्य को कर सकते हैंं। अर्थात यदि किसी शुभ कार्य को करने के लिए आवश्यक और सही मुहूर्त नहीं मिल पा रहा है तो आप सर्वार्थ सिद्धि योगों में अपना शुभ कार्य कर सकते हैंं। इन मुहूर्तों में शुक्र अस्त, पंचक, भद्रा आदि पर विचार करने की भी आवश्यकता नहीं होती है। क्योंकि ये मुहूर्त अपने आप में भी सिद्ध मुहूर्त होते है। इसके अलावा कुयोग को समाप्त करने की शक्ति भी इस मुहूर्त में होती है।

    कब और कैसे बनता है सर्वार्थ सिद्धि योग

    सर्वार्थ सिद्धि योग एक अत्यंत शुभ योग है जो निश्चित वार और निश्चित नक्षत्र के संयोग से बनता है। यह योग एक बहुत ही शुभ समय है जो कि नक्षत्र वार की स्थिति के आधार पर गणना किया जाता है। यह योग सभी इच्छाओं तथा मनोकामनाओं को पूरा करने वाला है। 

    मकान खरीदना हो, दुकान का उद्घाटन करना हो, ऑफिस का उद्घाटन करना हो, वाहन खरीदना हो, क्रय-विक्रय करना हो, मकान की रजिस्ट्री करनी हो, मकान की चाबी लेनी हो, मकान किराए पर देना हो, सगाई करनी हो, रोका करना हो या टीका करना हो इन सभी कार्यों को आप बेहिचक इस मुहूर्त में कर सकते हैंं। इस मुहूर्त में किया गया हर कार्य सफल होता है और व्यक्ति को लाभ प्रदान करता है।

    ज्योतिषाचार्य पंडित सुरेंद्र शर्मा, श्री हरि ज्योतिष संस्थान निकट माता मंदिर लाइनपार मुरादाबाद।