Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSEE Result 2020: पहले जिला, फिर मंडल और अब यूपीएसईई में टॉपर बने मुरादाबाद के संयम सक्सेना

    By Abhishek PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 15 Oct 2020 04:15 PM (IST)

    मुरादाबाद के संयम सक्सेना ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकि विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा में पूरे देश में पहला स्थान हासिल करके सफलता की नई कहानी लिख दी। संयम हर परीक्षा में अपने ही बनाए रिकॉर्ड को तोड़ते चले आ रहे हैं।

    यूपीएसईई के टॉपर संयम सक्सेना को मिठाई खिलाकर खुशी मनाते स्वजन।

    मुरादाबाद, जेएनएन। किसी लक्ष्य को पाने की निरंतरता हो तो क्या कुछ नहीं हासिल किया जा सकता है। ऐसा ही कर दिखाया है मुरादाबाद के संयम सक्सेना ने। उन्होंने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा में पहला स्थान हासिल करके सफलता की नई कहानी लिख दी है। खास बात यह है कि संयम हर परीक्षा में अपने ही बनाए रिकॉर्ड को तोड़ते चले आ रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईस्कूल में 99 फीसद अंक लाकर जिला टॉप करने वाले संयम ने जेईई मेंस में ऑल इंडिया 169वीं रैंक लाकर मंडल टॉप किया। इसके बाद जेईई एडवांस में उन्होंने देश में 872वीं रैंक हासिल की और अब यूपीएसईई में उन्होंने अपना परचम बुलंद कर दिया है। संयम कहते हैं कि उन्हें पूरा भरोसा था कि वह टॉप-50 में तो जगह बना ही लेंगे। संयम के पिता अवधेश सक्सेना मुरादाबाद आइटीआइ में उप प्रधानाचार्य जबकि मां कामिनी कौशल गृहणी हैं। वहीं बड़े भाई सक्षम सक्सेना दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीएससी मैथ के अंतिम वर्ष के छात्र हैं। 

    एकाग्रता और निरंतरता की बदौलत पायी सफलता 

    संयम बताते हैं कि किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए निरंतरता और एकाग्रता की जरूरत होती है। जरूरी नहीं कि आठ से दस घंटे पढ़ाई की जाए। उन्होंने बताया कि तैयारी के दौरान बहुत ज्यादा घंटे पढ़ाई नहीं की बल्कि पढ़ाई में निरंतरता और एकाग्रता बनाए रखी। कोचिंग के अलावा वह प्रतिदिन चार से पांच घंटे अपनी पढ़ाई पर देते थे और लगभग हर विषय को बराबर समय देते थे। इसके अलावा उन्होंने खुद को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए भी अपनी दिनचर्या में साइकिलिंग और व्यायाम को शामिल किया। 

    आइआइएससी बेंग्लुरू से करेंगे भौतिक विज्ञान पर शोध 

    भले ही संयम ने एकेटीयू की प्रवेश परीक्षा में देश में पहला स्थान हासिल किया हो लेकिन, उनका मन यूपी के किसी इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला न लेकर आइआइएससी बेंग्लुरू से भौतिक विज्ञान पर शोध करने का है। जेईई मेंस और एडवांस में अच्छी रैंक की बदौलत उन्हें अपनी मनचाही जगह प्रवेश मिल भी रहा है। इसके अलावा आइआइटी मुंंबई की मेरिट सूची में भी संयम ने स्थान बना लिया है।