Sambhal Panchayat Election 2021 : शांतिपूर्ण मतदान के लिए 1248 कर्मचारियों की लगाई गई है ड्यूटी
Sambhal Panchayat Election 2021 सम्भल के चन्दौसी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में आज मतदान होगा। विकास खंड बनियाखेड़ा की सभी 79 ग्राम पंचायतों में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 312 पोलिंग पार्टियां मतदान स्थलों पर पहुंच गईं।

मुरादाबाद, जेएनएन। सम्भल के चन्दौसी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में आज मतदान होगा। विकास खंड बनियाखेड़ा की सभी 79 ग्राम पंचायतों में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 312 पोलिंग पार्टियां मतदान स्थलों पर पहुंच गईं। सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोट पड़ेंगे। विकास खंड बनियाखेड़ा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए देर शाम सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई थी। चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए 1248 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है।
ब्लाक में ग्राम प्रधान के 79, बीडीसी के 130 तथा ग्राम पंचायत सदस्यों के 1033 पदों के लिए आज मतदान होगा। जिसमें एक लाख 91 हजार 465 लोग मतदान करेंगे। आरओ शैलेन्द्र गौतम ने बताया कि 312 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया साथ ही 32 पोलिंग पार्टी को रिजर्व ड्यूटी में रखा गया है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा तथा शाम को 6 बजे तक चलेगा। मतदान केंद्रों पर पहुंचते ही कर्मी मतदान करवाने की तैयारी में लग गए। बैलेट पेपर, मतदान पेटिका, हस्ताक्षर तथा अंगूठा पत्रिका को तैयार करने लगे। कई जगह तो पोलिंग पार्टियां समय से पहुंच गईं। कई जगह पार्टियां देर शाम को पहुंची, जिससे मतदान कार्मिकों को तैयारी में काफी दिक्कतें आई। जिले में शांतिपूर्ण तथा भयमुक्त मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन ने मजबूत तैयारी की है
मतदाताओं को किसी प्रकार से भयभीत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चुनाव में एक लाख 91 हजार 465 मतदाता मतदान करेंगे।
महेश प्रसाद एसडीएम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।