Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अकेले ही गांधी मूर्ति पंहुचे थे सचिन चौधरी, पुलिस ने पंद्रह मिनट में धरना खत्म कराया Amroha News

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jan 2020 03:10 PM (IST)

    बिना कांग्रेसियों के ही पुलिस को चकमा देकर पहुचे

    अकेले ही गांधी मूर्ति पंहुचे थे सचिन चौधरी, पुलिस ने पंद्रह मिनट में धरना खत्म कराया Amroha News

    अमरोहा, जेएनएन। कांग्रेस के प्रदेश सचिव सचिन चौधरी पुलिस को चकमा देकर गांधी मूर्ति तक जाने में कामयाब रहे। वह अकेले ही धरने पर बैठ गए और भूख हड़ताल शुरू कर दी। जबकि नजरबंद होने के कारण अन्य कांग्रेसी वहां नही पहुंच सके। पंद्रह मिनट में ही पुलिस ने उनका अनशन खत्म करता दिया। जबरन उठाकर कोतवाली ले गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश सचिव सचिन चौधरी ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ अनशन शुरू करने की घोषणा की थी। चूंकि जिले में धारा १४४ लागू है, लिहाजा उन्हें अनुमति नही दी गई थी। सचिन चौधरी ने गांधी मूर्ति पर अनशन शुरू करने की चेतावनी दी थी। इसे लेकर पुलिस ने जिले के कांग्रेसियों को नजर बंद कर दिया था। जिलाध्यक्ष ओमकार कटारिया व नगर अध्यक्ष परवेज टीटू समेत कई कांग्रेस के पदाधिकारियों को सुबह से नजरबंद कर दिया गया था। गांधी मूर्ति चौराहे पर भी पुलिस बल तैनात था। नगर में भी प्रत्येक चौराहे पर पुलिस बल तैनात था तथा सचिन चौधरी पर नजर रखी जा रही थी। पंरतु सचिन चौधरी पुलिस को चकमा देकर गांधी मूर्ति तक पहुचने में कामयाब रहे। लगभग सवा बारह बजे वह अचानक कार से उतर कर गांधी प्रतिमा के सामने अनशन पर बैठ गए। फ़ौरन ही पुलिस हरकत में आ गई। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह भी मौके पर आ गए। पहले कोतवाल ने उन्हें समझाया, लेकिन सचिन नही हटे। उसके बाद प्रभारी निरीक्षक व एलआइयू निरीक्षक संजय चौधरी के साथ पुलिस ने सचिन चौधरी को जबरन वहां से हटा दिया। लगभग पंद्रह मिनट में ही उनका अनशन खत्म कराने के बाद पुलिस उन्हें अपने साथ कोतवाली ले गई। इस दौरान सचिन के साथ कोई कांग्रेसी नही आया। 

    comedy show banner