महाकुंभ 2025 का शुभारंभ 13 जनवरी से होगा जिसमें मुरादाबाद के श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। श्रद्धालुओं से महाकुंभ मेला 2025 और सचेत ऐप डाउनलोड करने की अपील की गई है। गर्भवती महिलाओं वृद्धजनों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। यात्रा के दौरान गर्म कपड़े आयुष्मान कार्ड मच्छर रेपलेंट साथ रखें।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। महाकुंभ का शुभारंभ 13 जनवरी से होने जा रहा है। महाकुंभ में मुरादाबाद व आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग स्नान के लिए पहुंचेंगे। कुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि महाकुंभ मेला गंगा और यमुना नदी के किनारों पर लगभग 4,200 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मेला क्षेत्र में दिन में तापमान कभी-कभी नौ डिग्री और रात्रि में लगभग दो डिग्री तक हो सकता है, दिन में धूप न होने पर घने कोहरे की स्थिति भी बन जाती है। जनपद से प्रयागराज पहुंचने से पहले श्रद्धालु महाकुंभ मेला 2025 मोबाइल एप डाउनलोड कर लें। इस पर मेला की संपूर्ण जानकारी मिलेगी। बदलते मौसम के अनुसार कपड़े एवं खानपान का सामान साथ, रखें गर्म एवं ऊनी वस्त्र साथ में अवश्य रखें।
सचेत मोबाइल एप करेगी मदद
मौसम विभाग और आपदा की पूर्व चेतावनी हेतु सचेत मोबाइल एप (SACHET APP) डाउनलोड करें। 60 वर्ष से अधिक आयु या पूर्व से बीमार व्यक्ति डाक्टर की सलाह के उपरांत ही यात्रा करें। इसके साथ उन्होंने बताया कि हृदय रोग, श्वास रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप से ग्रस्त रोगी यात्रा के समय विशेष सावधानी बरतें। आयुष्मान कार्ड धारक हैं तो अपना आयुष्मान कार्ड साथ में रखें।
मेला क्षेत्र में अत्यधिक भीड़ की संभावना होने के दृष्टि गत गर्भवती महिलाएं विशेष सावधानी बरतें, बच्चों वृद्ध जनों एवं गर्भवती महिलाओं को अकेले स्नान न करने दें। प्रवास के दौरान खाद्य पदार्थों के प्रयोग में विशेष सावधानी बरतें तथा खुला व दूषित भोज्य पदार्थों के प्रयोग से बचें, धूम्रपान और नशीले पदार्थों का सेवन न करें।
मेला क्षेत्र में मच्छरों से बचाव हेतु यद्यपि छिड़काव, धुआं किया जाता है फिर भी मच्छरों से बचने हेतु मच्छर रेपलेंट भी साथ रखें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि आपात स्थिति में श्रद्धालु महाकुंभ हेल्पलाइन नंबर 1920, पुलिस हेल्पलाइन 112 तथा आपदा हेल्पलाइन 1077 पर काल कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।