मुरादाबाद में उड़ती रही अफवाह, नरेंद्र मोदी ने भी लगवाया कोरोना से बचाव का टीका
जिले में पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया कुछ देर तक यह अफवाह उड़ती रही। ऐसे में जिसने भी यह सुना वह चौंक गया। बाद में पता चला कि सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने कोरोना का टीका लगवाया था।

मुरादाबाद। जिले में पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया, कुछ देर तक यह अफवाह उड़ती रही। ऐसे में जिसने भी यह सुना वह चौंक गया। बाद में पता चला कि सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने कोरोना का टीका लगवाया था। पीएम मोदी को वह अपना आदर्श मानते हैं, इसकी वजह से लोग उन्हें नरेंद्र मोदी के नाम से बुलाते हैं।
केंद्रीय पुलिस अस्पताल में शुक्रवार को कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में 24 बटालियन पीएसी में तैनात सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह का कोरोना टीकाकरण किया गया था। नरेंद्र सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानते हैंं। टीका लगवाकर उनके बाहर निकलते ही साथी दारोगाओं ने कहना शुरू कर दिया कि मुरादाबाद में नरेंद्र मोदी ने टीका लगवाया है। कुछ ही देर में यह अफवाह पुलिस महकमे से होते हुए आम लोगों के बीच पहुंच गई। हालांकि बाद में लोग सच जान गए। वहीं दूसरी ओर नरेंद्र सिंह का कहना है कि अफवाह पर ध्यान न देकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा कोरोना टीकाकरण करवाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।