Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका गए सेवानिवृत्त प्रोफेसर के घर में नौकर को बंधक बनाकर लूट, मिठाई देने के बहाने बदमाशों ने खुलवाया था दरवाजा

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 23 Feb 2022 06:50 AM (IST)

    Moradabad Crime News कोतवाली थाना क्षेत्र के कटरा पूरन जाट मुहल्ले में सेवानिवृत्त प्रोफेसर के घर में चार हथियार बंद लुटेरे घुस गए। लुटेरों ने पहले घर में मौजूद नौकर को बंधक बनाया। बदमाश चांदी की मूर्तियां और नौकर से तीन हजार रुपये लूटकर ले गए।

    Hero Image
    Moradabad Crime : कोतवाली थाना क्षेत्र के कटरा पूरन जाट मुहल्ले में लूट की घटना को दिया अंजाम

    मुरादाबाद, जेएनएन। Robbery in Moradabad : कोतवाली थाना क्षेत्र के कटरा पूरन जाट मुहल्ले में सेवानिवृत्त प्रोफेसर के घर में चार हथियार बंद लुटेरे घुस गए। लुटेरों ने पहले घर में मौजूद नौकर को बंधक बनाया। इसके बाद लूटपाट की। करीब आधे घंटे तक बदमाश घर में रहे और चांदी की मूर्तियां और नौकर से तीन हजार रुपये लूटकर ले गए। लुटेरों के जाने के बाद नौकर ने कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली थाना क्षेत्र के कटरा पूरन जाट मुहल्ले में हिंदू कालेज से सेवानिवृत्त प्रोफेसर डा. अविनाश चंद्रा का आवास है। परिवार में पत्नी विनीता चंद्रा के साथ ही एक बेटा वरुण चंद्रा है। वरुण चंद्रा अमेरिका में कंपनी में कार्यरत है। 20 जनवरी से डा. अविनाश चंद्रा और विनीता चंद्रा बेटे के पास अमेरिका के पास गए हुए हैं। घर पर नौकर नरेश बाबू निवासी नऊवा नगला थाना हाफिजगंज जनपद बरेली रहता है।

    नौकर ने बताया कि सेवानिवृत्त प्रोफेसर की गुरहट्टी बाजार में ज्वाला प्रसाद गंगा सहाय के नाम से सराफा की दुकान है, जहां वह काम करता है। घर में वह और खाना बनाने वाली नौकरानी शीला निवासी पटपट सराय रात में रुकते हैं। मंगलवार देर शाम नरेश बाबू मौजूद था। तभी एक युवक ने घर की घंटी बजाई। दरवाजा खोलने पर उसने कहा कि वह राजीव अग्रवाल के घर से मिठाई देने के लिए आया है। मिठाई का डिब्बा देने के बाद उसने कहा कि गला सूख रहा है, पानी पिला दो।

    जैसे ही नौकर पानी लेने के लिए किचन में गया, तभी घर के बाहर खड़े तीन और लोग घर के अंदर घुस गए। एक बदमाश ने तमंचे की बट सिर पर मारकर नरेश को घायल कर दिया और बैडरूम में बिस्तर पर डालकर चादर से हाथ-पैर बांध दिए। उससे दूसरे कमरे और अलमारी की चाबी मांगी। नरेश ने उन्हें बताया कि चाबी दूसरे नौकर के पास रहती हैं। बदमाशों ने घर में रखी राधा-कृष्ण की चांदी की मूर्तियों के साथ ही नौकर के तीन हजार रुपये और दो मोबाइल छीन लिए।

    इस दौरान खाना बनाने वाली नौकरानी शीला ने दरवाजा खटखटा दिया। इसके बाद एक बदमाश ने दरवाजा खोलकर उसे अंदर बुला लिया। अंदर आते ही शीला की शाल से उसकी आंखें बंद कर उसे भी कमरे में बांधकर डाल दिया। शीला ने शोर मचाया तो उसके सिर पर भी तमंचे की बट मार दी। लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बड़े आराम से चले गए। बदमाशों के जाने के करीब दो घंटे बाद जैसे-तैसे हाथ खोलकर दोनों नौकर-नौकरानी कोतवाली थाने पहुंचा। थाना प्रभारी अजय कुमार को पूरे मामले की जानकारी।

    सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी के साथ ही एसपी अखिलेश भदौरिया मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। एसपी सिटी ने बताया कि चार बदमाशों के द्वारा नौकर को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। अभी नौकर ने दो चांदी की मूर्ति, दो मोबाइल और तीन हजार रुपये नकदी लूटने की जानकारी दी है। मकान मालिक के आने के बाद ही सामान लूटने की सही जानकारी मिल पाएगी।